पटनाः बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (Bihar Teacher recruitment exam) का आज दूसरा दिन है. बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर होने वाली परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पटना में ही 38 परीक्षा केंद्र बने हैं.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश सरकार सुने.. आपने 5 मिनट के लिए हमारा हक छीना..' BPSC परीक्षा छूट जाने पर फूट फूटकर रोई शिक्षक अभ्यर्थी
बीपीएससी की परीक्षा का दूसरा दिन आज : पटना जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न करने के लिए 70 मजिस्ट्रेट और 500 पुलिस बल की तैनाती की गई है. बीपीएससी के दूसरे दिन भाषा विषय की परीक्षा आयोजित है. पहली पाली में पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जबकि महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. दोनों पेपर्स की तैयारी पूरी कर ली गई है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले स्कूल के गेट बंद हो जाएंगे. उसके बाद कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश नहीं पा सकेगा.
26 अगस्त को कक्षा 9 और 10 के लिए परीक्षाः बिहार लोक सेवा आयोग 26 अगस्त को कक्षा 9 और 10 के लिए प्रथम पाली में विषय की परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहेंगे. जबकि दूसरे शिफ्ट में कक्षा 11 और कक्षा 12 के लिए विषय और भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहालीः बताते चलें कि शिक्षक बहाली परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली होगी. बता दें कि सरकार ने बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली जारी की थी. इस नियमावली में बिहार में शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से ली जा रही है. आयोग से बहाल होने वाले शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा और सुविधा दिया जाएगा.