पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu yadav) चार साल बाद अपने कार्यालय का दीदार करेंगे. राजद (RJD) दफ्तर में करीब 6.5 टन भारी और जमीन से 11 फीट ऊंचे संगमरमर की विशाल लालटेन (Lantern) लगाई जा रही है. इस लालटेन का उद्घाटन लालू यादव के हाथों से होना है. दफ्तर के आउटर एरिया में संगमरमरी लालटेन को तेजी से फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. जिसके चलते पार्टी दफ्तर का मुख्य द्वार सोमवार तक बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें- ... तो RJD के साथ आ रहे चिराग पासवान? लालू के बयान से तो ऐसा ही लगता है
लालू यादव के आरजेडी दफ्तर आने को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. उनके चैंबर को सजाया-संवारा जा रहा है. पूरे दफ्तर को फूलों से सजाया जा रहा है. 4 साल बाद लालू के दफ्तर आने की खबर से कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित हैं. आरजेडी दफ्तर के अंदर बड़े पैमाने पर इसकी तैयारी चल रही है. इसी के चलते आज आरजेडी दफ्तर को भी बंद रखा गया है. दोनों गेट पर बड़े बड़े पर्दे लगा दिए गए हैं. ताकि कोई अंदर भी ना देख सके.
लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ पटना आ चुके हैं. सोमवार की देर शाम को ही लालू यादव दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. इसके बाद वे सीधे अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के घर गए लेकिन तेज प्रताप अपने घर में मौजूद नहीं थे. फिर वहां से लालू यादव राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर चले गए.
बता दें कि आज लालू यादव की चारा घोटाला मामले में बांका के उप-कोषागार से 42 लाख रुपए की अवैध निकासी मामले में पेशी है. CBI की स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद लालू यादव अगले 1 दो दिन में आरजेडी के दफ्तर में बन रहे चुनाव चिह्न लालटेन के विशाल स्वरूप का उद्घाटन करेंगे.