ETV Bharat / state

चारा घोटाला केस: 23 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में लालू यादव की पेशी, आज आ सकते हैं पटना - Lalu Yadav will appear in patna special court

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत 28 आरोपियों की पेशी है. 23 नवंबर को पटना के स्पेशल कोर्ट में पेशी है. फिलहाल आरजेडी सुप्रीमो को दिल्ली से पटना आना होगा. संभवत: आज लालू यादव पटना आ जाएंगे.

fodder scam case
Lalu Prasad Yadav
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:53 AM IST

पटना: चारा घोटाला मामले में पटना के स्पेशल जज के प्रजेश कुमार की अदालत में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) समेत 28 आरोपी उपस्थित होंगे, स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. दरअसल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला (fodder scam case) के मुकदमों में अभी तक तो झारखंड कोर्ट में उपस्थित होते रहे थे, लेकिन अब ऐसा बिहार में शुरू हो रहा है. बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू की 23 नवंबर को कोर्ट में पेशी है जिसे देखते हुए वे आज पटना आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को लिया वापस: लालू यादव

भागलपुर के बांका जिला के उपकोषागार (Banka Sub-treasury) से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का यह मामला है. जिसमें स्पेशल जज ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपियों को अदालत में पेश होने को कहा है.

इसके पहले न्यायालय में जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित मामले के 16 आरोपी पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव समेत तीन आरोपी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में हाजिर हुए थे. यह मामला वर्ष 1996 से चल रहा है. प्रारंभ में कुल 44 अभियुक्त बनाये गये थे. वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर मामला चल रहा है और आधा दर्जन अभियुक्त मरने की सूचना कोर्ट तक आ चुकी है.

जमानत मिलने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे वहां बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास में रह रहे हैं और एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर इलाज करवा रहे हैं. हालांकि वे पिछले दिनों दो सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रचार करने के लिए बिहार आए थे, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पटना से दिल्ली वापस लौट गए.

आपको बताएं कि रांची की डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में भी सुनवाई शुरू होने वाली है. 29 नवंबर से लालू की ओर से बहस होगी. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में अभी मामले की सुनवाई चल रही है. इसमें एक-दो आपूर्तिकर्ता आरोपितों को छोड़कर अन्य की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. मामले में अब तक 56 लोगों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है.

पटना: चारा घोटाला मामले में पटना के स्पेशल जज के प्रजेश कुमार की अदालत में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) समेत 28 आरोपी उपस्थित होंगे, स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. दरअसल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला (fodder scam case) के मुकदमों में अभी तक तो झारखंड कोर्ट में उपस्थित होते रहे थे, लेकिन अब ऐसा बिहार में शुरू हो रहा है. बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू की 23 नवंबर को कोर्ट में पेशी है जिसे देखते हुए वे आज पटना आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को लिया वापस: लालू यादव

भागलपुर के बांका जिला के उपकोषागार (Banka Sub-treasury) से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का यह मामला है. जिसमें स्पेशल जज ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपियों को अदालत में पेश होने को कहा है.

इसके पहले न्यायालय में जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित मामले के 16 आरोपी पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव समेत तीन आरोपी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में हाजिर हुए थे. यह मामला वर्ष 1996 से चल रहा है. प्रारंभ में कुल 44 अभियुक्त बनाये गये थे. वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर मामला चल रहा है और आधा दर्जन अभियुक्त मरने की सूचना कोर्ट तक आ चुकी है.

जमानत मिलने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे वहां बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास में रह रहे हैं और एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर इलाज करवा रहे हैं. हालांकि वे पिछले दिनों दो सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रचार करने के लिए बिहार आए थे, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पटना से दिल्ली वापस लौट गए.

आपको बताएं कि रांची की डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में भी सुनवाई शुरू होने वाली है. 29 नवंबर से लालू की ओर से बहस होगी. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में अभी मामले की सुनवाई चल रही है. इसमें एक-दो आपूर्तिकर्ता आरोपितों को छोड़कर अन्य की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. मामले में अब तक 56 लोगों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.