ETV Bharat / state

नीतीश-मोदी पर बमक गए लालू यादव, कहा- 'किसान-मज़दूर बदहाल, सरकार फाइलों में कर रही कमाल' - लालू यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा

देश में थोक महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ा है. वहीं बढ़ती महंगाई और जनता का दर्द साझ करते हुए राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने कविता के अंदाज में सरकार पर हमला बोला है.

लालू प्रसाद यादव, फाइल फोटो
लालू प्रसाद यादव, फाइल फोटो
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:18 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी के अलावा आम लोग अब बढ़ती महंगाई का भी दंश झेल रहे हैं. महंगाई लगातार आसमान छू रही है. अप्रैल में थोक महंगाई दर का सूचक यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स 10.49% रहा है. जबकि मार्च में यह 7.39% था. आम आदमी की जेब पर इसका गहरा असर पड़ा है. वहीं महंगाई में बेतहाशा वृद्धि होने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कविता के अंदाज में ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ेंः लालू की बेटी रोहिणी के निशाने पर अब CM नीतीश, कहा- 'सुशासन बाबू कैसे कहें?'

लालू ने ट्वीट में क्या लिखा?
लालू प्रसाद यादव ने एक रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा कि

"किसान मज़दूर को कर बदहाल
सरकार फ़ाइलों में कर रही कमाल
महंगाई ग़रीबों को पल-पल कर रही हलाल
मौज फ़रमा कमा रहे सरकार के खास दलाल
सरकार से प्रियतमा महंगाई पर करो ना सवाल
आम आदमी किसे सुनाये अपना हाल-ए-दिल"

लालू यादव का ट्वीट
लालू यादव का ट्वीट

WPI में 3.1% की बढ़ोतरी
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, एक महीने में WPI में 3.1% की बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि महंगे क्रूड पेट्रोलियम और मिनरल ऑयल्स यानी पेट्रोल-डीजल के कारण वस्तुओं की थोक कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं फरबरी में जारी आंकड़े में वास्तविक महंगाई दर 4.83% थी.

इसे भी पढ़ेंः पथ निर्माण विभाग की कई बड़ी परियोजनाओं पर कोरोना ने लगाया ग्रहण, लॉकडाउन ने बढ़ाई परेशानी

महंगाई का हाल..
वाणिज्य मंत्रालय के ताजा डाटा के मुताबिक अप्रैल महीने में दाल, फल और अंडा-मीट की थोक महंगाई दर बढ़ी है. वहीं अप्रैल महीने में फूड आर्टिकल्स में अनाज, धान, गेहूं, सब्जियां, आलू, प्याज आदि वस्तुओं में महंगाई कम हुई है.

पटनाः कोरोना महामारी के अलावा आम लोग अब बढ़ती महंगाई का भी दंश झेल रहे हैं. महंगाई लगातार आसमान छू रही है. अप्रैल में थोक महंगाई दर का सूचक यानी होलसेल प्राइस इंडेक्स 10.49% रहा है. जबकि मार्च में यह 7.39% था. आम आदमी की जेब पर इसका गहरा असर पड़ा है. वहीं महंगाई में बेतहाशा वृद्धि होने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कविता के अंदाज में ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला है.

इसे भी पढ़ेंः लालू की बेटी रोहिणी के निशाने पर अब CM नीतीश, कहा- 'सुशासन बाबू कैसे कहें?'

लालू ने ट्वीट में क्या लिखा?
लालू प्रसाद यादव ने एक रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा कि

"किसान मज़दूर को कर बदहाल
सरकार फ़ाइलों में कर रही कमाल
महंगाई ग़रीबों को पल-पल कर रही हलाल
मौज फ़रमा कमा रहे सरकार के खास दलाल
सरकार से प्रियतमा महंगाई पर करो ना सवाल
आम आदमी किसे सुनाये अपना हाल-ए-दिल"

लालू यादव का ट्वीट
लालू यादव का ट्वीट

WPI में 3.1% की बढ़ोतरी
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, एक महीने में WPI में 3.1% की बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि महंगे क्रूड पेट्रोलियम और मिनरल ऑयल्स यानी पेट्रोल-डीजल के कारण वस्तुओं की थोक कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं फरबरी में जारी आंकड़े में वास्तविक महंगाई दर 4.83% थी.

इसे भी पढ़ेंः पथ निर्माण विभाग की कई बड़ी परियोजनाओं पर कोरोना ने लगाया ग्रहण, लॉकडाउन ने बढ़ाई परेशानी

महंगाई का हाल..
वाणिज्य मंत्रालय के ताजा डाटा के मुताबिक अप्रैल महीने में दाल, फल और अंडा-मीट की थोक महंगाई दर बढ़ी है. वहीं अप्रैल महीने में फूड आर्टिकल्स में अनाज, धान, गेहूं, सब्जियां, आलू, प्याज आदि वस्तुओं में महंगाई कम हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.