पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में घमासान तेज हो गया है. आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा है. लालू लोगों से अपील की है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाएं.
ट्वीट के जरिए लालू ने कहा बिहार में घटिया शासन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, 'एक गिरगिटिया, दूसरा खिट्टपिट्टिया कुल जोड़ मिला के शासन घटिया. हैश टैग 2020 नीतीश को हटाओ.' लालू के इस ट्वीट को जेडीयू-बीजेपी की सरकार पर हमले के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने नीतीश को रंग बदलने वाला राजनेता करार दिया है.
विधानसभा चुनाव से पहले ट्विटर पर सयासी जंग
लालू यादव के समर्थन में एक यूजर ने लिखा, '2020 और इसमें नीतीश खत्म'. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'एक चारा चोर और दूसरा कोयला चोर. दोनों ने देश को लूटा. हैश टैग 2020 चुनाव.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुम अपनी बहू को अपने खुद के घर के अंदर नहीं घुसने देते हो और देश में रोहिंग्या को घुसाने के लिए आंदोलन करते हो?'
ये भी पढ़ेंः नीतीश पर हमलावर हुई राबड़ी, ट्वीट कर बताया छल और षडयंत्र करने वाला
लालू ट्वीट कर साध रहे सत्ता पक्ष पर निशाना
इससे पहले शुक्रवार को लालू ने ट्वीट किया था 'इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से, उनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी. बेरोजगारी, महंगाई, विधि व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, घूसखोरी जैसे बुनियादी और डरावने मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए लोग भूत-प्रेत, टोना-टोटका की बात कर रहे हैं.
RIMS में जनता दरबार लगाते दिखे लालू यादव
बता दें कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का एक वीडिया वायरल हुआ है. जिसमें रांची के रिम्स में जनता दरबार लगाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर पर बीजेपी ने ना सिर्फ आरजेडी को घेरा बल्कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर भी निशाना साधा.