पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव कल यानी बुधवार को दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय में लगे लालटेन का अनावरण (Lalu Will Unveil The Lantern Tomorrow) करने वाले हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ( RJD State President Jagdanand Singh) ने इसकी जानकारी दी है. राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय लगातार दूसरे दिन बंद है. अंदर जोर शोर से तैयारी चल रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) 4 साल बाद पार्टी के दफ्तर आने वाले हैं. इधर बांका उप कोषागार से अवैध निकासी मामले में मंगलवार को लालू यादव की पेशी हुई है और अब इसकी अगली तारीख 30 नवंबर कोर्ट ने निर्धारित की है.
यह भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को फिर होगी सुनवाई
लालू यादव चारा घोटाला मामले में बांका उप कोषागार से अवैध निकासी मामले में कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई की अगली तारीख 30 नवंबर तय की गई है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी जोर शोर से चल रही है. हालांकि पार्टी का मुख्य द्वार आज एक बार फिर बंद रहा. सिर्फ गिने चुने लोग ही प्रदेश कार्यालय के गेट से अंदर जा सकते हैं, क्योंकि अंदर लालटेन को फाइनल टच दिया जा रहा है. इस लालटेन का अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- 6 टन की 'लालटेन' से रोशन होगा RJD दफ्तर, चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ
पार्टी के मुख्य द्वार के साथ-साथ पूरे पार्टी कार्यालय की सफाई और रंग रोगन का काम तेजी से चल रहा है. दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करीब 4 साल से भी ज्यादा समय के बाद प्रदेश कार्यालय आने वाले हैं. लालू यादव के चेंबर को भी चमकाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 6 टन की लालटेन पहुंची RJD कार्यालय, कल पटना आने पर लालू खुद करेंगे रोशन!
आपको बता दें कि लालू यादव पिछली बार वर्ष 2017 में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में जुलाई महीने में प्रदेश कार्यालय आए थे. उसके बाद चारा घोटाला मामले में उन्हें रांची जाना पड़ा, जहां से वे जेल चले गए. जेल से आने के बाद यह पहला मौका होगा जब लालू, प्रदेश कार्यालय आएंगे. यही वजह है कि यहां जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.
जानकारी के मुताबिक 'लालटेन' संगमरमर के पत्थर से बना है. व्यवस्था इस तरह की होगी कि इसमें रोशनी हमेशा रहेगी. इसके लिए गैस या तेल की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि इसकी लौ हमेशा जलती रहे. वैसे पिछले कुछ समय में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में काफी कुछ बदलाव हुए हैं. कार्यालय के अंदर करीब 20 सीसीटीवी कैमरे से जहां प्रदेश अध्यक्ष चप्पे-चप्पे की निगरानी करते हैं, वहीं सभी कमरों को बेहतरीन तरीके से सुसज्जित किया गया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP