पटना: जेल से छूटने के बाद लालू यादव एक्शन मोड में आ गए हैं. आज उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की. लालू की यह पहली वर्चुअल मीटिंग है. हालांकि तबीयत खराब होने के कारण वे महज तीन मिनट ही बोल सके. वर्चुअल मीटिंग के दौरान ही उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया. असहज महसूस करने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक होने पर आप लोगों के बीच जरूर आएंगे.
कोरोना काल में लाखों लोग मर गए. हर तरफ तबाही का मंजर है. इस आपात स्थिति में आप सब का फर्ज है कि अपने क्षेत्र में रहकर जनता की सेवा करें. लोगों को जागरुक भी करें. मैं बीमार हूं. इसलिये डॉक्टर छुट्टी नहीं दे रहे हैं. कहीं नहीं जा सकता हूं.' लालू यादव, आरजेडी प्रमुख
ये भी पढ़ें: वर्चुअल मीटिंग में बोले लालू- अभी संकट का समय, अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करें विधायक
तेजस्वी यादव ने मीटिंग शुरू करने से पहले कहा कि बिहार में सरकारी अस्पतालों की स्थिति इतनी खराब है कि जनता वहां नहीं जाना चाहती है. सरकार कोरोना में हर तरह से विफल हो रही है. राष्ट्रीय जनता दल हर तरह से मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि पटना से बाहर शेष बिहार में स्वास्थ्य सुविधा नहीं है.
'आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी विशेष रूप से इस बैठक में उपस्थित रहें. लंबे समय बाद उनका मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ': प्रह्लाद यादव, आरजेडी नेता
अभी दिल्ली में ही रहेंगे लालू
आरजेडी के नाताओं का कहना है कि लालू जी के आने से राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. लालू प्रसाद एक विचारधारा का नाम है. इसलिए लालू प्रसाद के संदेश का राष्ट्रीय महत्व है. फिलहाल लालू की तबीयत बहुत अच्छी नहीं है. इसलिए वे बिहार नहीं जा पा रहे हैं. डॉक्टरों की देखरेख में वे दिल्ली में ही रहेंगे.