ETV Bharat / state

'बिहार में जीतकर दिखाएं', तीन राज्‍यों में बीजेपी की जीत के बाद लालू का अमित शाह को चैलेंज - etv bharat bihar

Lalu Yadav: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर लालू यादव ने हमला करते हुए अमित शाह को बड़ा चैलेंज दिया है. लालू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. साथ ही उन्होंने अमित शाह को बिहार में जीतने का चैलेंज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

लालू का अमित शाह को चैलेंज
लालू का अमित शाह को चैलेंज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 4:06 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खुली चुनौती दी है. मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा कि भले ही तीन राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित है. लालू ने दावा किया है कि 2024 का चुनाव विपक्षी गठबंधन इंडिया जीतेगी.

लालू का अमित शाह पर हमला: लालू यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे. लालू ने जम्मू कश्मीर के हालात के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. लालू ने कहा कि अभी भी वहां आतंकी हमले हो रहे हैं. हालात पहले से भी खराब हैं. दरअसल बुधवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा के दौरान शाह ने दावा किया था कि धारा 370 के हटने के बाद अलगाववाद समाप्त हुआ है और आतंकवाद में बहुत कमी आई है.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें: वहीं बीजेपी पांच में से तीन राज्यों में अपनी प्रचंड जीत से उत्साहित है. इस पर लालू ने अमित शाह को बिहार में चुनाव जीतने का चैलेंज दिया है. बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है. सभी दल अपनी ताकत बढ़ाने में लगी हैं. बिहार की 40 लोकसभा सूटों ती जंग काफी रोमांचक होने वाली है.

जीत को लेकर लालू है कॉन्फिडेंट!: लालू ने अमित शाह को बिहार में चुनाव जीतकर दिखाने को कहा है. इसका मतलब साफ है कि लालू को बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है. बिहार में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है. महागठबंधन में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस प्रमुख दल हैं तो वहीं सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल तीन वामपंथी पार्टी साथ देर रही हैं. आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. इनके 79 विधायक हैं जबकि जदयू के 45 एमएलए और लोकसभा में 16 सांसद हैं. वहीं कांग्रेस के 19 विधायक और लोकसभा में एक सांसद है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर और PoK को लेकर गृहमंत्री पर लालू का पलटवार, कहा- 'अभी जो हमले हो रहे हैं, उसके लिए अमित शाह जिम्मेदार'

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खुली चुनौती दी है. मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा कि भले ही तीन राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित है. लालू ने दावा किया है कि 2024 का चुनाव विपक्षी गठबंधन इंडिया जीतेगी.

लालू का अमित शाह पर हमला: लालू यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे. लालू ने जम्मू कश्मीर के हालात के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. लालू ने कहा कि अभी भी वहां आतंकी हमले हो रहे हैं. हालात पहले से भी खराब हैं. दरअसल बुधवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा के दौरान शाह ने दावा किया था कि धारा 370 के हटने के बाद अलगाववाद समाप्त हुआ है और आतंकवाद में बहुत कमी आई है.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें: वहीं बीजेपी पांच में से तीन राज्यों में अपनी प्रचंड जीत से उत्साहित है. इस पर लालू ने अमित शाह को बिहार में चुनाव जीतने का चैलेंज दिया है. बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है. सभी दल अपनी ताकत बढ़ाने में लगी हैं. बिहार की 40 लोकसभा सूटों ती जंग काफी रोमांचक होने वाली है.

जीत को लेकर लालू है कॉन्फिडेंट!: लालू ने अमित शाह को बिहार में चुनाव जीतकर दिखाने को कहा है. इसका मतलब साफ है कि लालू को बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है. बिहार में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है. महागठबंधन में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस प्रमुख दल हैं तो वहीं सीपीआई, सीपीआईएम और सीपीआईएमएल तीन वामपंथी पार्टी साथ देर रही हैं. आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. इनके 79 विधायक हैं जबकि जदयू के 45 एमएलए और लोकसभा में 16 सांसद हैं. वहीं कांग्रेस के 19 विधायक और लोकसभा में एक सांसद है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर और PoK को लेकर गृहमंत्री पर लालू का पलटवार, कहा- 'अभी जो हमले हो रहे हैं, उसके लिए अमित शाह जिम्मेदार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.