पटनाः सीएम नीतीश कुमार जल-जीवन हरियाली अभियान को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों की यात्रा पर हैं. वहीं, इस बार जल-जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण 19 जनवरी को होने जा रहा है. जिसे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नौटंकी करार दिया है.
नये साल की शुरुआत के साथ ही नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने वाले लालू यादव ट्विटर के जरिये सरकार पर हमलावर हैं. 19 जनवरी को जल-जीवन हरियाली के समर्थन में पूरे बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला पर आरजेडी प्रमुख ने तंज कसा है. दूसरी तरफ लालू ने सीएम की यात्रा को 'छल, छीजन और घरियालीपन' करार दिया है. वहीं, इस आयोजन के जरिए करोड़ों रुपये की बर्बादी का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः चारा घोटाला: CBI कोर्ट में पेश हुए लालू, पूछे गए 34 सवाल
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'छल, छीजन और घरियालीपन यात्रा वाले महानुभाव ने गरीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24 हजार 500 करोड़ लूट लिया. ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी और करोड़ों रुपये मानव श्रृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने और जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है.'
-
“छल, छीजन और घरियालीपन” यात्रा वाले महानुभाव ने ग़रीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।
">“छल, छीजन और घरियालीपन” यात्रा वाले महानुभाव ने ग़रीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 16, 2020
ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।“छल, छीजन और घरियालीपन” यात्रा वाले महानुभाव ने ग़रीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 16, 2020
ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।
सोशल मीडिया पर लालू सक्रिय
बता दें कि लालू यादव नए साल की शुरुआत से ही बिहार में सियासत के केंद्र बिंदु में हैं. लगातार सोशल मीडिया के जरिए नीतीश सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 'दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश' का नारा लालू यादव दे चुके हैं. इसके जरिए आरजेडी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खिलाफ चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने का संदेश दे चुके हैं.