रांची: लगभग 12:30 बजे तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. जहां उन्हें सुरक्षा में लगे पदाधिकारियों ने थोड़ी देर के लिए रोका, क्योंकि अभी तक जेल प्रबंधन से मुलाकात को लेकर कोई लेटर नहीं आया है. हलांकि कुछ देर बाद पिता से मिलने पहुंचे तेज प्रताप को अनुमति मिलने के बाद प्रवेश दिया गया.
जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद के पास कोई भी दूसरा व्यक्ति नहीं था. रिम्स में मुलाकात के दौरान लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने पिता से उनके सेहत के बारे में पूछा.
ये भी पढ़ें: ऐसे BPSC पीटी परीक्षा देने पहुंच रहे छात्र! तेजस्वी ने वीडियो साझा कर साधा निशाना
पिता से मिलने के दौरान तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति के बारे में भी चर्चा की. बता दें कि इससे पहले लालू के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पिछले हफ्ते अपने पिता से मिलकर गए थे.