पटना/दिल्ली: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ (Lalu Yadav Health Deteriorated) गई है. उन्हें शुक्रवार को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया (Lalu Yadav Admitted In Delhi AIIMS ) है. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहे थे. जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के बयान का नीतीश ने किया समर्थन, बोले- 'परिवारवादी पार्टियों का लंबे समय तक चलना मुश्किल'
हालांकि बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. लालू यादव बीते तीन दिनों से बिहार में थे. वहां सीबीआई कोर्ट में पेशी के साथ ही राजद के कार्यालय में कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे. इस दौरान जीप चलाते हुए लालू का वीडियो खूब वायरल हुआ था.
अपनी पिछली बिहार यात्रा के दौरान भी लालू की तबीयत बिगड़ गई थी. अचानक बिहार का दौरा बीच में रद्द कर ठीक दिवाली से पहले उन्हें वापस दिल्ली आना पड़ा था. उस दौरान भी लालू ने 10 दिनों के प्रवास में उपचुनाव में प्रचार भी किया था. बता दें कि लालू यादव बृहस्पतिवार की शाम को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. पहुंचने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में भर्ती कराए गए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP