ETV Bharat / state

Patna News: नीतीश कुमार पर लिखी किताब का लालू प्रसाद आज करेंगे विमोचन - सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार पर लिखी गई एक पुस्तक इन दिनों सुर्खियों में है. 'नीतीश कुमार' पुस्तक के लेखक उनके अभिन्न मित्र उदयकांत हैं. मुख्यमंत्री की जीवनी लिखने वाले उदय कांत मिश्र मुख्यमंत्री के नजदीकी मित्रों में से एक हैं. कई मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिखते हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात कि इस पुस्तक का लोकार्पण लालू यादव कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

उदयकांत ने सीएम नीतीश कुमार पर किताब लिखी
उदयकांत ने सीएम नीतीश कुमार पर किताब लिखी
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 11:59 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी उनके नजदीकी मित्रों में से एक उदय कांत मिश्र ने लिखी है. 3 जुलाई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी का लोकार्पण करेंगे. राजकमल प्रकाशन की ओर से इसका प्रकाशन किया जा रहा है. इससे संबंधित पोस्टर भी पटना में दिखने लगा है. सम्राट अशोक कन्वेंशन के ज्ञान भवन के ऑडिटोरियम में पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar पर किताब लिखने वाले उदयकांत ने खोले कई राज..जानिए क्या है CM से लेखक का रिश्ता?

पोस्टर में मुख्यमंत्री का नाम नहींः कार्यक्रम में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, विधान परिषद के पूर्व सभापति और लेखक जाबिर हुसैन मंत्री, विजय कुमार चौधरी, संजय झा और अशोक कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा आरजेडी के राज्यसभा के सांसद मनोज झा और मुख्यमंत्री के परामर्श अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर पर आधारित पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहने वालों में खुद मुख्यमंत्री का नाम पोस्टर में नहीं है.

'नीतीश कुमार हमेशा अपनी रफ्तार से आगे बढ़े': उदय कांत ने कहा कि नीतीश कुमार को ऊंचाई उनकी काबिलियत की वजह से मिली नीतीश कुमार में काबिलियत थी. तभी लोगों ने उनको आगे किया. राजनीतिक मित्रों को पीछे छोड़ने के सवाल पर उदय कांत ने कहा कि नीतीश कुमार ने किसी को नहीं छोड़ा वह अपनी रफ्तार से चल रहे थे, जो उनके साथ चल सके. वह आज भी साथ हैं, जो उनके साथ नहीं चल सके और पीछे छूट गए. नीतीश कुमार ने उनकी चिंता नहीं की. साफ है कि नीतीश कुमार ने किसी को नहीं छोड़ा. लोगों ने नीतीश कुमार को छोड़ दिया.

कौन हैं उदय कांत : उदय कांत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं. साथ ही वह नीतीश कुमार के काॅलेज के जमाने के मित्र रहे हैं. कई बार नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से उदयकांत और खुद की मित्रता जाहिर कर चुके हैं. एक बार किसी कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बताया था कि "सरकार ने 1969 में इंजीनियरिंग काॅलेज से पास करने वाले छात्रों को नौकरी देना बंद कर दिया था. इसी के विरोध में हमलोग पूरे बिहार से प्रदर्शन करने पटना पहुंचे थे. इसमें भागलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज से उदयकांत भी पहुंचे हुए थे. हमलोग एक साथ जेल गए थे और तब से हमलोगों की दोस्ती है".

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी उनके नजदीकी मित्रों में से एक उदय कांत मिश्र ने लिखी है. 3 जुलाई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी का लोकार्पण करेंगे. राजकमल प्रकाशन की ओर से इसका प्रकाशन किया जा रहा है. इससे संबंधित पोस्टर भी पटना में दिखने लगा है. सम्राट अशोक कन्वेंशन के ज्ञान भवन के ऑडिटोरियम में पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar पर किताब लिखने वाले उदयकांत ने खोले कई राज..जानिए क्या है CM से लेखक का रिश्ता?

पोस्टर में मुख्यमंत्री का नाम नहींः कार्यक्रम में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, विधान परिषद के पूर्व सभापति और लेखक जाबिर हुसैन मंत्री, विजय कुमार चौधरी, संजय झा और अशोक कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा आरजेडी के राज्यसभा के सांसद मनोज झा और मुख्यमंत्री के परामर्श अंजनी कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर पर आधारित पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहने वालों में खुद मुख्यमंत्री का नाम पोस्टर में नहीं है.

'नीतीश कुमार हमेशा अपनी रफ्तार से आगे बढ़े': उदय कांत ने कहा कि नीतीश कुमार को ऊंचाई उनकी काबिलियत की वजह से मिली नीतीश कुमार में काबिलियत थी. तभी लोगों ने उनको आगे किया. राजनीतिक मित्रों को पीछे छोड़ने के सवाल पर उदय कांत ने कहा कि नीतीश कुमार ने किसी को नहीं छोड़ा वह अपनी रफ्तार से चल रहे थे, जो उनके साथ चल सके. वह आज भी साथ हैं, जो उनके साथ नहीं चल सके और पीछे छूट गए. नीतीश कुमार ने उनकी चिंता नहीं की. साफ है कि नीतीश कुमार ने किसी को नहीं छोड़ा. लोगों ने नीतीश कुमार को छोड़ दिया.

कौन हैं उदय कांत : उदय कांत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं. साथ ही वह नीतीश कुमार के काॅलेज के जमाने के मित्र रहे हैं. कई बार नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से उदयकांत और खुद की मित्रता जाहिर कर चुके हैं. एक बार किसी कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बताया था कि "सरकार ने 1969 में इंजीनियरिंग काॅलेज से पास करने वाले छात्रों को नौकरी देना बंद कर दिया था. इसी के विरोध में हमलोग पूरे बिहार से प्रदर्शन करने पटना पहुंचे थे. इसमें भागलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज से उदयकांत भी पहुंचे हुए थे. हमलोग एक साथ जेल गए थे और तब से हमलोगों की दोस्ती है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.