पटना: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले 382 शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की गयी है. जिसमें बिहार के शहरों को काफी गंदा बताया गया है. टॉप 10 गंदे शहरों में बिहार के 6 शहर शामिल हैं.
लालू-तेजस्वी के ट्वीट पर चिंराग ने मिला सुर में सुर
गया, बक्सर, भागलपुर, पारस बाजार, बिहार शरीफ और सहरसा को देश का गंदा शहर कहा गया है. इसके बाद राजनीति शुरू हो गयी है. लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर तंज कस रहे हैं. वहीं चिंराग पासवान भी इनके सुर में सुर मिला रहे हैं.
-
का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को?? pic.twitter.com/l90VW3skN0
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को?? pic.twitter.com/l90VW3skN0
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 21, 2020का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को?? pic.twitter.com/l90VW3skN0
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 21, 2020
लालू यादव नें ट्विट कर कहा, 'का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को??'
-
देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।
">देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 21, 2020
चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 21, 2020
चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, 'देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई। चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया.'
-
2020 के स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में जिस तरीक़े से बिहार के शहरों का परफॉर्मेंस रहा है वो ज़ाहिर तौर पर निराश करने वाला और चिंताजनक है।उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumarJDU जी आदरणीय पी॰एम॰@narendramodi जी से प्रेरणा लेकर स्वच्छ बिहार के सपने को साकार करेंगे। pic.twitter.com/O4hsBUUeEA
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2020 के स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में जिस तरीक़े से बिहार के शहरों का परफॉर्मेंस रहा है वो ज़ाहिर तौर पर निराश करने वाला और चिंताजनक है।उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumarJDU जी आदरणीय पी॰एम॰@narendramodi जी से प्रेरणा लेकर स्वच्छ बिहार के सपने को साकार करेंगे। pic.twitter.com/O4hsBUUeEA
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 21, 20202020 के स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में जिस तरीक़े से बिहार के शहरों का परफॉर्मेंस रहा है वो ज़ाहिर तौर पर निराश करने वाला और चिंताजनक है।उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumarJDU जी आदरणीय पी॰एम॰@narendramodi जी से प्रेरणा लेकर स्वच्छ बिहार के सपने को साकार करेंगे। pic.twitter.com/O4hsBUUeEA
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 21, 2020
चिराग पासवान भी लगे हाथ बिहार सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने ट्वीट किया, '2020 के स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में जिस तरीके से बिहार के शहरों का परफॉर्मेंस रहा है वो जाहिर तौर पर निराश करने वाला और चिंताजनक है. उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर स्वच्छ बिहार के सपने को साकार करेंगे.'