रांची/पटना: इन दिनों लालू प्रसाद यादव कोरोना वायरस को लेकर काफी चिंतित चल रहे हैं. अपने चिकित्सक से लालू यादव रोजाना कोरोना के आंकड़े और उससे संबंधित परेशानियों को लेकर चर्चा करते हैं. पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की सेहत फिलहाल स्थिर है. उनके चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है.
कोरोना वायरस के फैलने का डर
पूरा देश कोरोना वायरस से खौफजादा और चिंतित है. इस महामारी को लेकर भारत में लगातार लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन धीरे-धीरे भारत सरकार को लॉकडाउन में छूट देनी पड़ रही है. इस वजह से लोग और ज्यादा चिंतित है. बाजारों में भीड़ बढ़ रही है और इससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू प्रसाद यादव भी इन दिनों कोरोना वायरस से काफी चिंतित है. दरअसल लालू प्रसाद यादव के इलाज में लगे उनके चिकित्सक उमेश प्रसाद रोजाना लालू प्रसाद यादव से मिलते हैं. उनके सेहत की जांच करते है और उनसे बातचीत भी होती है.
लालू प्रसाद यादव की सेहत स्थिर
इसी सिलसिले में डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव का सेहत फिलहाल स्थिर है, लेकिन वह कोरोना वायरस को लेकर काफी चिंतित है. उनकी मानें तो इलाजरत लालू अपने कमरे से बाहर भी निकल रहे हैं. वार्ड के खिड़की पर बैठे रहते हैं. कोरोना वायरस की वजह से ऐहतिहातन जेल प्रबंधन ने फिलहाल उनके शनिवार की मुलाकात को भी रद्द कर रखा है.
इसे भी पढ़ें-कोविड-19 के हल्के संक्रमण से उपचार के लिए दवा को मिली मंजूरी
अलग-थलग महसूस कर रहे हैं लालू प्रसाद यादव
इसे लेकर उनके चिकित्सक उमेश प्रसाद का कहना है कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों अपने आपको थोड़ा अलग थलग महसूस कर रहे हैं. क्योंकि कोरोना काल में उनके साथ मुलाकात करने भी लोग नहीं आ रहे हैं और वह कभी-कभी अपने कमरे से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि रोजाना अपने सेहत के बारे में सवाल अपने चिकित्सक से करते हैं.