ETV Bharat / state

Lalu Prasad Yadav: लालू ने पकड़ ली फ्लाइट, बेटी रोहिणी की भावुक अपील- 'एक बिटिया के तप को व्यर्थ न जाने देना'

Lalu Prasad Yadav News लगभग 3 महीने बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भारत लौट रहे हैं. कुछ ही देर में लालू भारत पहुंच जाएंगे. बेटी रोहिणी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पिता लालू के लिए लोगों से भावुक अपील (Rohini emotional appeal) की है. पढ़ें

Lalu Yadav is coming to India from Singapore
Lalu Yadav is coming to India from Singapore
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 8:39 PM IST

  • जान भी कम है उनके चरणों में
    ईश्वर से भी ऊँचा दर्जा है
    पापा का इस दुनिया में..🙏🏻 pic.twitter.com/SCD29CbPUV

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भारत लौट रहे (Lalu Prasad Yadav return India ) हैं. लालू यादव का सिंगापुर एयरपोर्ट से एक वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है. साथ ही रोहिणी ने लोगों से भावुक अपील करते हुए पिता लालू यादव का ख्याल रखने के कहा है. इससे पहले शुक्रवार को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से लालू यादव के भारत लौटने की जानकारी दी थी.

पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: 'अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा', रोहिणी आचार्य का पोस्ट देखकर आ जाएंगे आंसू

  • करबद्ध निवेदन है आप सबसे
    बस इतनी विनती स्वीकार करें
    एक बिटिया के तप को
    ना जाने देना व्यर्थ कभी
    मेरे पापा की सेहत का
    ख्याल रखना आप लोग सभी..🙏🏻 pic.twitter.com/8zCaVHAioR

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंगापुर एयरपोर्ट से लालू का वीडियो आया सामने: रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा है "करबद्ध निवेदन है आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी." सिंगापुर एयरपोर्ट से रोहिणी आचार्य ने कुछ सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया है. रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई भावुक ट्वीट किए हैं. अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है "दुआ का रंग नहीं होता, मगर ये रंग ले आती है.. मन का विश्वास न टूटे हमारा यहीं आस है आप लोगों से हमारा.."

  • दुआ का रंग नही होता,
    मगर ये रंग ले आती है..

    मन का विश्वास न टूटे हमारा
    यहीं आस है आप लोगों से हमारा🙏 pic.twitter.com/SAUBt10Fp8

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू के स्वास्थ्य की रोहिणी आचार्य ने दी जानकारी: साथ ही रोहिणी ने लोगों को लालू यादव के सेहत के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है." "पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूं कि भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करें."

दिसंबर 2022 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट: दरअसल लालू प्रसाद यादव का दिसंबर 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू को किडनी दी थी. इसके बाद लालू यादव सिंगापुर में ही अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास रुके हुए थे. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बताया कि 11 फरवरी को लालू भारत लौट रहे हैं.

  • जान भी कम है उनके चरणों में
    ईश्वर से भी ऊँचा दर्जा है
    पापा का इस दुनिया में..🙏🏻 pic.twitter.com/SCD29CbPUV

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भारत लौट रहे (Lalu Prasad Yadav return India ) हैं. लालू यादव का सिंगापुर एयरपोर्ट से एक वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है. साथ ही रोहिणी ने लोगों से भावुक अपील करते हुए पिता लालू यादव का ख्याल रखने के कहा है. इससे पहले शुक्रवार को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से लालू यादव के भारत लौटने की जानकारी दी थी.

पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: 'अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा', रोहिणी आचार्य का पोस्ट देखकर आ जाएंगे आंसू

  • करबद्ध निवेदन है आप सबसे
    बस इतनी विनती स्वीकार करें
    एक बिटिया के तप को
    ना जाने देना व्यर्थ कभी
    मेरे पापा की सेहत का
    ख्याल रखना आप लोग सभी..🙏🏻 pic.twitter.com/8zCaVHAioR

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंगापुर एयरपोर्ट से लालू का वीडियो आया सामने: रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा है "करबद्ध निवेदन है आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी." सिंगापुर एयरपोर्ट से रोहिणी आचार्य ने कुछ सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया है. रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई भावुक ट्वीट किए हैं. अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है "दुआ का रंग नहीं होता, मगर ये रंग ले आती है.. मन का विश्वास न टूटे हमारा यहीं आस है आप लोगों से हमारा.."

  • दुआ का रंग नही होता,
    मगर ये रंग ले आती है..

    मन का विश्वास न टूटे हमारा
    यहीं आस है आप लोगों से हमारा🙏 pic.twitter.com/SAUBt10Fp8

    — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू के स्वास्थ्य की रोहिणी आचार्य ने दी जानकारी: साथ ही रोहिणी ने लोगों को लालू यादव के सेहत के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है." "पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूं कि भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करें."

दिसंबर 2022 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट: दरअसल लालू प्रसाद यादव का दिसंबर 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू को किडनी दी थी. इसके बाद लालू यादव सिंगापुर में ही अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास रुके हुए थे. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बताया कि 11 फरवरी को लालू भारत लौट रहे हैं.

Last Updated : Feb 11, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.