पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित लालू यादव के परिवार के कई सदस्य आज तिरुपति बालाजी के लिए रवाना हुए हैं. 9 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह है और इस उपलक्ष्य में पूरा परिवार बालाजी के दर्शन करने तिरुपति गया है. कल पूरा परिवार साथ में बालाजी भगवान की पूजा-अर्चना करेगा.
तिरुपति रवाना हुआ लालू परिवार: पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव ने किसी भी तरह के राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दिया. तेजस्वी यादव ने भी राजनीति सवाल के जवाब से बचते दिखे और कोई सवाल का जवाब नहीं दिया. सीधे-सीधे उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी का दर्शन करना है और इसीलिए हम लोग तिरुपति बालाजी जा रहे हैं.
तेजस्वी की शादी की सालगिरह पर बालाजी के दर्शन: आपको बता दें कि विशेष विमान से शुक्रवार को लालू परिवार तिरुपति बालाजी के लिए रवाना हुआ है. कल तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह है और इस बार तेजस्वी के साथ तेजप्रताप यादव भी बालाजी गए हैं. इस दौरान तेजस्वी के साथ उनकी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी भी दिखी.
यात्रा के राजनीतिक मायने: हालांकि लालू और उनके परिवार की इस यात्रा के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. एक तरफ देश भर में राम मंदिर समेत सनातन पर बहस छिड़ी हुई है. आरजेडी के नेताओं के विवादास्पद बयानों के कारण पार्टी को कई प्लेटफॉर्म पर जवाब देना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लालू परिवार की तिरुपति यात्रा के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि लालू इसके जरिए एक बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे.
पढ़ें-
Tejashwi Yadav Marriage: रेचल पहुंची ससुराल... तेजस्वी की बहनों ने छेका द्वार.. जानें आगे क्या हुआ
शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है
तेजस्वी की शादी में 'यूपी की खास जोड़ी' पर टिकीं नजरें, बेहद खास लोगों को ही मिला था निमंत्रण