पटना: बिहार में एनडीए में शामिल जेडीयू के विपक्षी दलों के महागठबंधन के साथ तालमेल कर सरकार बनाने की संभावना के बीच मंगलवार को 'अहम' दिन माना जा रहा है. राजधानी में सुबह से ही सियासी (Bihar Politics) हलचल बढ़ी हुई है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मुख्यमंत्री आवास पर भी मंगलवार को विधायकों की बैठक हुई. वहीं सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के लिए वक्त मांगा है. ऐसे में साफ है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिलकर सरकार बनाने जा रहे है.
पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा, राजभवन के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्वीट : इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट (Lalu Daughter Rohini Acharya Tweet ) कर कहा है कि 'राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी'. रोहिणी आचार्य एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिससे उन्होंने विरोधियों पर तंज कसा है.
-
"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी "✌️ pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022
राजद की बैठक खत्म: बता दें कि पटना में राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन की बैठक ( Mahagathbandhan meeting in Patna) समाप्त हो गई है. इसमें कांग्रेस और वाम दलों के तमाम विधायक शामिल हुए थे. खबर है कि इस दौरान कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी यादव को सौंप दिया है. हालांकि आरजेडी सूत्रों की माने तो विधायक दल की बैठक में विधायकों ने मांग की है कि डिप्टी सीएम के साथ गृह विभाग भी तेजस्वी यादव अपने पास रखें. बताया जा रहा है कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में यह भी मांग उठी की स्पीकर का पद भी राजद को मिले.
लालू यादव से मिलने पहुंचे प्रेमचंद गुप्ता : बिहार में में सीएम आवास और राबड़ी आवास पर हलचल के बीच दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर हलचल है. यहां आरजेडी से राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता लालू यादव से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं.