ETV Bharat / state

'ओवैसी और कंस मामा ने..' गोपालगंज में RJD की हार पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी

पिछले कुछ वक्त से बिहार की सियासत (Bihar Politics) से जुड़े कई कमेंट करके काफी कम दिनों में ही लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी है. एक बार फिर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने गोपालगंज उप चुनाव में आरजेडी की हार के लिए विरोधियों पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर

rohini acharya
rohini acharya
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 2:34 PM IST

पटना: बिहार में सियासी तौर पर सबसे ताकतवार लालू परिवार का एक और सदस्य पॉलिटिकली काफी एक्टिव है. वो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य (Lalu daughter Rohini Acharya) हैं. रोहिणी आचार्य ने गोपालगंज में पार्टी की हार के बाद (Rohini Acharya On Losing Gopalganj Seat) मामा साधु यादव पर सीधा हमला किया है और कहा कि अगली बार उनका मिट्टी में मिलना तय है. वहीं ओवैसी पर भी निशाना साधा है.

ये भी पढ़ेंः बिहार की दो विधानसभा सीटों पर मोकामा में जली 'लालटेन' तो गोपालगंज में खिला 'कमल'

रोहिणी ने तेजस्वी को जीत का फार्मूला बताया : गोपालगंज उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणाी आचार्य ने ट्वीट कर एक-एक कर विरोधियों पर निशाना साधा. रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव को जीत का फार्मूला भी बताया है. लालू की बेटी ने ट्वीट कर लिखा है कि तेजस्वी यादव अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर निगाहें जमाए रखें.

रोहिणी ने साधु यादव को बताया कंस मामा: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणाी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा, 'इस बार तो कंस मामा श्री कृष्ण के प्रकोप से बच गए अगली बार मिट्टी में मिलना तय है गोपालगंज की जनता का यही संदेश है.

असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा: इसके अलावा रोहिणी ने बिना नाम लिए आईएआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा 'राहों में थोड़ी बहुत मुश्किलें तो आ ही जाती है. कभी ओवैसी के रूप में तो कभी कंस के रूप में. मगर मुश्किलों से लड़कर ही BJP जैसी षड्यंत्रकारी पार्टी को हराना है और वो भी ऐसी हार जैसे भारत से अंग्रेजी सत्ता की विदाई हुई हो.'

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, 'एक न एक दिन तेजस्वी के हाथों पूरे बिहार की सरजमी से सफाया होना तय है और वो दिन दूर नहीं है, जब बीजेपी बिहार में एक-एक सीट जीतने के लिए तरसेगी. शायद बीजेपी को इस बात का आभास नहीं है. जिस चुनाव को 40000 मतों से पिछले 2 वर्ष पहले जीता था वही चुनाव आज के तारीख में मात्र 2,000 के मतों से हारते हारते जीत हुई है. और वो भी जीत किसी के रहमों करम पर मिली है'.

कौन हैं रोहिणी आचार्य: रोहिणी पेशे से डॉक्टर हैं और उनके पति निजी कंपनी में एमडी हैं. वह सिंगापुर में रहते हैं. रोहिणी ने तेजस्वी के सोशल मीडिया को भी संभाला था. एक समय था जब लालू के जेल जाने के बाद माना जा रहा था कि रोहिणी डूबते लालू परिवार को बचाने के लिए आगे आ सकती हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. पिछले कुछ समय से जिस तरह से रोहिणी सोशल मीडिया में पोस्ट कर रही हैं.

गोपालगंज उपचुनाव नतीजे: गोपालगंज में कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को 2183 वोटों से हराया है. गोपालगंज विधानसभा की सीट से भाजपा ने अपने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी को यहां कुल 70032 वोट मिले हैं और उसकी जीत काफी छोटी रही है. जबकि आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 68243 वोट मिले हैं. कुसुम देवी की जीत का जो अंतर है उससे करीब 5 गुना ज़्यादा वोट बीएसपी की इंदिरा यादव को मिला है.

पटना: बिहार में सियासी तौर पर सबसे ताकतवार लालू परिवार का एक और सदस्य पॉलिटिकली काफी एक्टिव है. वो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य (Lalu daughter Rohini Acharya) हैं. रोहिणी आचार्य ने गोपालगंज में पार्टी की हार के बाद (Rohini Acharya On Losing Gopalganj Seat) मामा साधु यादव पर सीधा हमला किया है और कहा कि अगली बार उनका मिट्टी में मिलना तय है. वहीं ओवैसी पर भी निशाना साधा है.

ये भी पढ़ेंः बिहार की दो विधानसभा सीटों पर मोकामा में जली 'लालटेन' तो गोपालगंज में खिला 'कमल'

रोहिणी ने तेजस्वी को जीत का फार्मूला बताया : गोपालगंज उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणाी आचार्य ने ट्वीट कर एक-एक कर विरोधियों पर निशाना साधा. रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव को जीत का फार्मूला भी बताया है. लालू की बेटी ने ट्वीट कर लिखा है कि तेजस्वी यादव अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर निगाहें जमाए रखें.

रोहिणी ने साधु यादव को बताया कंस मामा: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणाी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा, 'इस बार तो कंस मामा श्री कृष्ण के प्रकोप से बच गए अगली बार मिट्टी में मिलना तय है गोपालगंज की जनता का यही संदेश है.

असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा: इसके अलावा रोहिणी ने बिना नाम लिए आईएआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा 'राहों में थोड़ी बहुत मुश्किलें तो आ ही जाती है. कभी ओवैसी के रूप में तो कभी कंस के रूप में. मगर मुश्किलों से लड़कर ही BJP जैसी षड्यंत्रकारी पार्टी को हराना है और वो भी ऐसी हार जैसे भारत से अंग्रेजी सत्ता की विदाई हुई हो.'

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, 'एक न एक दिन तेजस्वी के हाथों पूरे बिहार की सरजमी से सफाया होना तय है और वो दिन दूर नहीं है, जब बीजेपी बिहार में एक-एक सीट जीतने के लिए तरसेगी. शायद बीजेपी को इस बात का आभास नहीं है. जिस चुनाव को 40000 मतों से पिछले 2 वर्ष पहले जीता था वही चुनाव आज के तारीख में मात्र 2,000 के मतों से हारते हारते जीत हुई है. और वो भी जीत किसी के रहमों करम पर मिली है'.

कौन हैं रोहिणी आचार्य: रोहिणी पेशे से डॉक्टर हैं और उनके पति निजी कंपनी में एमडी हैं. वह सिंगापुर में रहते हैं. रोहिणी ने तेजस्वी के सोशल मीडिया को भी संभाला था. एक समय था जब लालू के जेल जाने के बाद माना जा रहा था कि रोहिणी डूबते लालू परिवार को बचाने के लिए आगे आ सकती हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. पिछले कुछ समय से जिस तरह से रोहिणी सोशल मीडिया में पोस्ट कर रही हैं.

गोपालगंज उपचुनाव नतीजे: गोपालगंज में कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को 2183 वोटों से हराया है. गोपालगंज विधानसभा की सीट से भाजपा ने अपने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी को यहां कुल 70032 वोट मिले हैं और उसकी जीत काफी छोटी रही है. जबकि आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 68243 वोट मिले हैं. कुसुम देवी की जीत का जो अंतर है उससे करीब 5 गुना ज़्यादा वोट बीएसपी की इंदिरा यादव को मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.