पटनाः जदयू (JDU) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के स्वागत के लिए पटना में कई स्थानों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पार्टी कार्यालय में भी कई पोस्टर लगाए जा चुके हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 6 अगस्त को ललन सिंह बिहार आएंगे. पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में उनका स्वागत किया जाएगा. पार्टी के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, RCP सिंह ने दिया इस्तीफा
ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंचने पर उनकी भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है. पार्टी कार्यालय में कई पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं राजधानी के अलग-अलग इलाकों में भी पोस्टर लगाने की तैयारी है.
'ललन सिंह के 6 अगस्त को 2:30 से 3:00 बजे के आसपास पटना आने की सूचना है. प्रदेश इकाई की ओर से आयोजित समारोह में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं है.' -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. उसके बाद सांसद ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दिल्ली में भी ललन सिंह का स्वागत किया गया. अब पटना में स्वागत की तैयारी शुरू है. पटना में कई जगह पोस्टर भी दिखने लगे हैं. कई बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगाने की तैयारी भी है.
यह भी पढ़ें- ललन सिंह का RJD पर हमला, कहा-'लालू को अब कोई सीरियसली नहीं लेता'