ETV Bharat / state

'महुआ मोइत्रा के साथ ठीक नहीं हुआ', लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर ललन सिंह का बयान - जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

Lalan Singh On Mahua Moitra: बंगाल की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर जदयू नेता ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि सदन में महुआ मोइत्रा को बोलने तक नहीं दिया गया. बिना पक्ष जाने उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 6:47 PM IST

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटनाः कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया, ये कहीं से उचित नहीं है. इस दौरान उन्होंने भाजपा को वासिंग पाउडर बताया.

"महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई गलत है. उनको पर्याप्त मौका मिलना चाहिए था और उनकी बात सुनी जानी चाहिए थी. कमेटी और सदन दोनों जगह उनकी बात नहीं सुनी गई है. उनको अपनी बात तक रखने नहीं दिया गया." -ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

'भाजपा तो वाशिंग मशीन है' : शनिवार को ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. वे टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई के खिलाफ दिखे. इस दौरान उन्होंने नवाब मल्लिक को लेकर भी बयान दिया. कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए उनके सारे पाप धुल गए. ऐसा ही अवधारणा अब देशभर में बनने लगी है. हम लोगों ने देखा है कि जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं अगर वह भाजपा के साथ चले जाते हैं तो मोदी वाशिंग मशीन में साफ हो जाते हैं.

क्या है मामलाः बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेरी का आरोप है. कैश फॉर क्वेरी यानि पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला है. सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रुपए लेकर गौतम अदानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए सदन में सवाल पूछा. इसी मामले में आरोप साबित होने के बाद इनकी सदस्या रद्द कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

संसद से किसी सदस्य का निष्कासन किन स्थितियों में हो सकता है, जानिए पहले कब समाने आए ऐसे मामले

सदस्यता रद्द किए जाने पर महुआ मोइत्रा ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया, ममता ने किया समर्थन

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटनाः कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा को अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया, ये कहीं से उचित नहीं है. इस दौरान उन्होंने भाजपा को वासिंग पाउडर बताया.

"महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई गलत है. उनको पर्याप्त मौका मिलना चाहिए था और उनकी बात सुनी जानी चाहिए थी. कमेटी और सदन दोनों जगह उनकी बात नहीं सुनी गई है. उनको अपनी बात तक रखने नहीं दिया गया." -ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

'भाजपा तो वाशिंग मशीन है' : शनिवार को ललन सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. वे टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर हुई कार्रवाई के खिलाफ दिखे. इस दौरान उन्होंने नवाब मल्लिक को लेकर भी बयान दिया. कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए उनके सारे पाप धुल गए. ऐसा ही अवधारणा अब देशभर में बनने लगी है. हम लोगों ने देखा है कि जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं अगर वह भाजपा के साथ चले जाते हैं तो मोदी वाशिंग मशीन में साफ हो जाते हैं.

क्या है मामलाः बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेरी का आरोप है. कैश फॉर क्वेरी यानि पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला है. सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रुपए लेकर गौतम अदानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए सदन में सवाल पूछा. इसी मामले में आरोप साबित होने के बाद इनकी सदस्या रद्द कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

संसद से किसी सदस्य का निष्कासन किन स्थितियों में हो सकता है, जानिए पहले कब समाने आए ऐसे मामले

सदस्यता रद्द किए जाने पर महुआ मोइत्रा ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया, ममता ने किया समर्थन

Last Updated : Dec 9, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.