पटना/ दिल्ली: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 2023 के बजट में इस बार कुछ खास नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सपनों का सौदागर जैसा है. जब आप सपने के बाद जागते हैं तो कुछ भी सच नहीं होता है. बेरोजगारी, महंगाई को कैसे नियंत्रित किया जाए, इसको लेकर बजट में कुछ भी नहीं देखने को मिला.
पढ़ें- Budget 2023 : नई स्कीमों का वित्त मंत्री ने किया ऐलान
बोले ललन सिंह- 'सपनों की तरह झूठ है बजट': वहीं समाधान यात्रा के दौरान सुपौल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बजट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी देखा नहीं है, जो खबर मिल रही है, लगता है बिहार को कुछ नहीं मिला है. वहीं ललन सिंह ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोजगार देने की बात करते हैं लेकिन 2014 को अगर आधार माना जा रहा है तो 16 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था.
"बजट में कुछ नहीं है. रात में जैसे सोते हैं तो सपना देखते हैं और सुबह उठिए तो सब साफ है. ये बजट सपनों का सौदागर वाला हिसाब है. टैक्स स्लैब घटाने से कोई फायदा नहीं होगा. महंगाई को कम करने के लिए क्या कदम उठाया जा रहा है? रोजगार तो लोगों को दे नहीं रहे.जिस देश के वित्त मंत्री वाशिंगटन में जाकर कहें कि रुपया गिर नहीं रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा है. ऐसे लोगों से क्या उम्मीद करें? "- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष,जेडीयू
"हमें नहीं मालूम है. पता चल जाएगा. हम तो सब कह चुके हैं. मीटिंग में कह चुके हैं. हम तो जो चाह रहे थे केंद्र के बजट में उनको बता ही दिया है. जानकारी के मुताबिक अभी तक एक भी बात नहीं मानी गई है."- नीतीश कुमार, सीएम,बिहार