पटना: बिहार में महागठबंधन की ओर से 25 फरवरी को पूर्णिया में रैली (Mahagathbandhan rally in Purnea) आयोजित की गई है. रैली की तैयारी जोर शोर से चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज रविवार को प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी पदाधिकारियों के साथ जदयू कार्यालय में बैठक की. ललन सिंह ने कहा कि 25 फरवरी को रैली होगी. वहीं अमित शाह के दौरे पर ललन सिंह ने बयान दिया अमित शाह जी आ रहे हैं इसमें कोई बुराई नहीं है खूब बिहार घूमे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'लोकसभा चुनाव तक JDU हो जाएगी खत्म, महागठबंधन की रैली से शाह के दौरे पर असर नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा पर बोलने से बचते रहेः जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर कुछ भी बोलने से ललन सिंह बचते दिखे. बिहार में नए राज्यपाल की नियुक्ति पर भी बिना बोले निकल गये. अमित शाह का कार्यक्रम पटना में 25 फरवरी को पहले से तय है और बाल्मीकि नगर में भी कार्यक्रम उसी दिन होगा तो बिहार दौरे पर अमित शाह दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 25 फरवरी को ही महागठबंधन के 7 दलों की ओर से पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में रैली बुलाई गई है.
अमित शाह ने पूर्णिया में की थी रैलीः महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर ही सितंबर में रैली की थी. अब पूरी कोशिश महागठबंधन की तरफ से हो रही है कि उससे बड़ी रैली का आयोजन हो. जदयू के तरफ से लगातार उस को लेकर बैठक हो रही है. शनिवार को सीमांचल के सभी सांसद विधायक पूर्व सांसद और उस क्षेत्र के बड़े नेताओं की प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बैठक की थी और सबको टास्क दिया था. आज राष्ट्रीय सचिव ललन सिंह ने भी तैयारियों को लेकर रिपोर्ट ली है.