ETV Bharat / state

Bihar Politics: अमित शाह के बयान पर बोले ललन सिंह- 'आप अपना दरवाजा बंद रखिये, कोई जाने वाला नहीं' - अमित शाह के बयान पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया

शनिवार को बिहार का सियासी माहौल काफी गर्म था. एक ओर पूर्णिया में जहां महागठबंधन की रैली थी वहीं भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह का दो दो जगहों पर कार्यक्रम (Amit Shah Biha visit) हुआ. अमित शाह ने अपने कार्यक्रम में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. उनके बयान पर अब जदयू की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है.

Bihar Politics
Bihar Politics
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 5:05 PM IST

अमित शाह के बयान पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया.

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 25 फरवरी को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आये थे. उन्होंने बाल्मीकि नगर और पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी का दरवाजा पूरी तरह से बंद है. नीतीश कुमार ने दो-दो बार धोखा दिया है. अमित शाह के बयान पर जदयू की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया दी (Lalan Singh reaction on Amit Shah statement) जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: बोले अमित शाह- 'चारा चोरी करने वालों के राज में किसान का भला कैसे होगा?'

एनडीए से सब अलग हो गयेः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आपके दरवाजा पर दरखास्त लेकर हम खड़े नहीं हैं. आपके साथ कोई जाना नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि एनडीए से एक-एक कर सब अलग हो चुके हैं. ललन सिंह ने कहा कि 2017 में भी जब प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को कन्वींस किया तभी हम लोग NDA में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार का एक ही लक्ष्य है 2024 में बीजेपी मुक्त भारत. ललन सिंह ने कहा कि आप अपना दरवाजा बंद करके ही रखिए कोई जाने वाला नहीं है.

क्या हुआ भाजपा का वादाः बीजेपी की ओर से 40 सीट जीतने के दावे पर ललन सिंह ने कहा कि 2015 में भी अमित शाह ने बयान दिया था. आप पुराना वीडियो निकाल लीजिए. उस समय उन्होंने जो बयान दिया था, उसे सुन लीजिए क्या क्या कहा था. ललन सिंह ने कहा कि भाजपा ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था और कितने लोगों को रोजगार दिया यह बताना चाहिए. कितने लाख रुपए लोगों के अकाउंट में गए, यह बताना चाहिए था. काम तो कुछ किया नहीं है, तो क्या बताएंगे.

इसे भी पढ़ेंः Mahagathbandhan rally: 'यहां भी ऐसे लोग हैं जो इधर-उधर देखते रहते हैं', कांग्रेस का इशारों-इशारों में मांझी पर निशाना

नाकारात्मक राजनीति करते हैंः ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने सात निश्चय का वादा किया था, जिसे पूरा किया. लेकिन अमित शाह केवल नाकारात्मक राजनीति करते हैं. बिहार में जो बीजेपी के उनके नेता हैं वो भी सही होमवर्क करके नहीं देते हैं. जंगलराज पर ललन सिंह ने कहा बिहार और दिल्ली के क्राइम का आंकड़ा मिला लें. दिल्ली उनके पास है.

"2017 में भी जब प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को कन्वींस किया तभी हम लोग NDA में शामिल हुए थे. अब नीतीश कुमार का एक ही लक्ष्य है 2024 में बीजेपी मुक्त भारत. आप अपना दरवाजा बंद करके ही रखिए कोई जाने वाला नहीं है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

अमित शाह के बयान पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया.

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 25 फरवरी को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आये थे. उन्होंने बाल्मीकि नगर और पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी का दरवाजा पूरी तरह से बंद है. नीतीश कुमार ने दो-दो बार धोखा दिया है. अमित शाह के बयान पर जदयू की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया दी (Lalan Singh reaction on Amit Shah statement) जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: बोले अमित शाह- 'चारा चोरी करने वालों के राज में किसान का भला कैसे होगा?'

एनडीए से सब अलग हो गयेः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आपके दरवाजा पर दरखास्त लेकर हम खड़े नहीं हैं. आपके साथ कोई जाना नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि एनडीए से एक-एक कर सब अलग हो चुके हैं. ललन सिंह ने कहा कि 2017 में भी जब प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को कन्वींस किया तभी हम लोग NDA में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार का एक ही लक्ष्य है 2024 में बीजेपी मुक्त भारत. ललन सिंह ने कहा कि आप अपना दरवाजा बंद करके ही रखिए कोई जाने वाला नहीं है.

क्या हुआ भाजपा का वादाः बीजेपी की ओर से 40 सीट जीतने के दावे पर ललन सिंह ने कहा कि 2015 में भी अमित शाह ने बयान दिया था. आप पुराना वीडियो निकाल लीजिए. उस समय उन्होंने जो बयान दिया था, उसे सुन लीजिए क्या क्या कहा था. ललन सिंह ने कहा कि भाजपा ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था और कितने लोगों को रोजगार दिया यह बताना चाहिए. कितने लाख रुपए लोगों के अकाउंट में गए, यह बताना चाहिए था. काम तो कुछ किया नहीं है, तो क्या बताएंगे.

इसे भी पढ़ेंः Mahagathbandhan rally: 'यहां भी ऐसे लोग हैं जो इधर-उधर देखते रहते हैं', कांग्रेस का इशारों-इशारों में मांझी पर निशाना

नाकारात्मक राजनीति करते हैंः ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने सात निश्चय का वादा किया था, जिसे पूरा किया. लेकिन अमित शाह केवल नाकारात्मक राजनीति करते हैं. बिहार में जो बीजेपी के उनके नेता हैं वो भी सही होमवर्क करके नहीं देते हैं. जंगलराज पर ललन सिंह ने कहा बिहार और दिल्ली के क्राइम का आंकड़ा मिला लें. दिल्ली उनके पास है.

"2017 में भी जब प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को कन्वींस किया तभी हम लोग NDA में शामिल हुए थे. अब नीतीश कुमार का एक ही लक्ष्य है 2024 में बीजेपी मुक्त भारत. आप अपना दरवाजा बंद करके ही रखिए कोई जाने वाला नहीं है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

Last Updated : Feb 26, 2023, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.