ETV Bharat / state

lalan Singh ने Amit Shah को 'जाली ज्योतिषाचार्य' बताया, कहा-'इंडिया गठबंधन 2024 के लिए बना है' - ईटीवी भारत न्यूज

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह को नकली और जाली ज्योतिषाचार्य (JDU National President Lalan Singh) बताया है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से मध्य प्रदेश में जदयू के तरफ से अब तक 10 उम्मीदवार उतारे गए हैं. आप और सपा की तरफ से भी उम्मीदवार उतारे गए हैं और इसलिए इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन ललन सिंह का साफ कहना है गठबंधन 2024 के लिए बना है. पढ़ें पूरी खबर...

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 6:04 PM IST

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमित शाह नकली ज्योतिषाचार्य हैं. जदयू सांसद ललन सिंह ने मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर तस्वीरें साफ करते हुए कहा कि क्या हम अपनी पार्टी संगठन को मजबूत नहीं करें? निश्चित तौर पर हमारा इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर हैं और लोकसभा में हम लोग साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह जहां-जहां गए, वहां दो तिहाई बहुमत से सरकार बनी और भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ दिखावा करते हैं मोदी-शाह': बोले ललन सिंह- उन्माद फैलाने बिहार आ रहे हैं गृहमंत्री

ललन सिंह ने अमित शाह को घेरा: दरअसल, जदयू के मध्यप्रदेश से चुनाव लड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि गठबंधन 2024 के लिए बना है. सब राज्यों में अलग-अलग उपस्थितियां हैं. इसलिए जदयू भी अपने संगठन के विस्तार के लिए चुनाव लड़ रहा है. 2024 में कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परिस्थितियां हैं. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के बीच विधानसभा चुनाव में समझौता नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि केरल में आप देख लीजिए दो फ्रंट है. वहां समझौता नहीं हो सकता है.

अमित शाह जहां जाते हैं बीजेपी हार जाती है: बंगाल में ममता बनर्जी का सीपीएम, सीपीआई से विधानसभा में समझौता नहीं हो सकता, पंजाब में आम आदमी पार्टी, अकाली दल और कांग्रेस है. वहां भी बीजेपी नहीं है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी है लेकिन, लोकसभा चुनाव में हम लोग साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रकांड ज्योतिषाचार्य भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल चुनाव में गए थे. वहां दो तिहाई वोट से जीतेंने का दावा किया था, लेकिन पिछली बार से तृणमूल कांग्रेस को तीन सीट अधिक मिला. हिमाचल गए वहां भी कहा कि सरकार बनाने जा रहे हैं. वहां सरकार नहीं बनी और हार गए.

कर्नाटक में मिली करारी हार: उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कर्नाटक में भी कहा कि दो तिहाई सीट से सरकार बनाने जा रहे हैं. वहां भी हार गए. बिहार में 2015 में प्रेस कांफ्रेंस करके उन्होंने जो कहा था सबको मालूम है 10:30 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से निकलेंगे 11:00 बजे राज भवन पहुंचेंगे 12:00 बजे भाजपा की सरकार बनेगी केवल 53 सीट आया. ललन सिंह ने कहा ये लोग नकली ज्योतिष ज्ञान पढ़े हुए हैं.


"भाजपा के प्रकांड ज्योतिषाचार्य भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जहां जाते है वहां भाजपा हार जाती है. वे नकली और जाली ज्योतिषाचार्य हैं. गठबंधन 2024 के लिए बना है. सब राज्यों में अलग-अलग उपस्थितियां हैं. इसलिए जदयू भी अपने संगठन के विस्तार के लिए चुनाव लड़ रहा है." -ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमित शाह नकली ज्योतिषाचार्य हैं. जदयू सांसद ललन सिंह ने मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर तस्वीरें साफ करते हुए कहा कि क्या हम अपनी पार्टी संगठन को मजबूत नहीं करें? निश्चित तौर पर हमारा इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर हैं और लोकसभा में हम लोग साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह जहां-जहां गए, वहां दो तिहाई बहुमत से सरकार बनी और भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें: 'सिर्फ दिखावा करते हैं मोदी-शाह': बोले ललन सिंह- उन्माद फैलाने बिहार आ रहे हैं गृहमंत्री

ललन सिंह ने अमित शाह को घेरा: दरअसल, जदयू के मध्यप्रदेश से चुनाव लड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि गठबंधन 2024 के लिए बना है. सब राज्यों में अलग-अलग उपस्थितियां हैं. इसलिए जदयू भी अपने संगठन के विस्तार के लिए चुनाव लड़ रहा है. 2024 में कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परिस्थितियां हैं. उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के बीच विधानसभा चुनाव में समझौता नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि केरल में आप देख लीजिए दो फ्रंट है. वहां समझौता नहीं हो सकता है.

अमित शाह जहां जाते हैं बीजेपी हार जाती है: बंगाल में ममता बनर्जी का सीपीएम, सीपीआई से विधानसभा में समझौता नहीं हो सकता, पंजाब में आम आदमी पार्टी, अकाली दल और कांग्रेस है. वहां भी बीजेपी नहीं है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी है लेकिन, लोकसभा चुनाव में हम लोग साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रकांड ज्योतिषाचार्य भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल चुनाव में गए थे. वहां दो तिहाई वोट से जीतेंने का दावा किया था, लेकिन पिछली बार से तृणमूल कांग्रेस को तीन सीट अधिक मिला. हिमाचल गए वहां भी कहा कि सरकार बनाने जा रहे हैं. वहां सरकार नहीं बनी और हार गए.

कर्नाटक में मिली करारी हार: उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कर्नाटक में भी कहा कि दो तिहाई सीट से सरकार बनाने जा रहे हैं. वहां भी हार गए. बिहार में 2015 में प्रेस कांफ्रेंस करके उन्होंने जो कहा था सबको मालूम है 10:30 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से निकलेंगे 11:00 बजे राज भवन पहुंचेंगे 12:00 बजे भाजपा की सरकार बनेगी केवल 53 सीट आया. ललन सिंह ने कहा ये लोग नकली ज्योतिष ज्ञान पढ़े हुए हैं.


"भाजपा के प्रकांड ज्योतिषाचार्य भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जहां जाते है वहां भाजपा हार जाती है. वे नकली और जाली ज्योतिषाचार्य हैं. गठबंधन 2024 के लिए बना है. सब राज्यों में अलग-अलग उपस्थितियां हैं. इसलिए जदयू भी अपने संगठन के विस्तार के लिए चुनाव लड़ रहा है." -ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.