पटना: जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) के पद पर फिर राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बता दें कि रविवार को नामांकन करने का अंतिम दिन था. ललन सिंह के अलावा किसी ने कल नामांकन नहीं किया था. ऐसे में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह के नाम पर मुहर लग गई. गौरतलब हो कि ललन सिंह की ओर से शनिवार को नामांकन दाखिल किया गया था. ललन सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री संजय झा, राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद आरपी मंडल हर्षवर्धन सिंह और गुलाम रसूल बलियावी ने तीन सेट में दिल्ली में राष्ट्रीय निर्वाची पदाधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष नामांकन किया था.
इसे भी पढ़ेंः JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ललन सिंह ने दिल्ली में किया नामांकन, 4 दिसंबर है अंतिम तिथि
ललन सिंह को मिला सर्टिफिकेटः 5 दिसंबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. नामांकन की जांच भी 5 दिसंबर को होनी थी, लेकिन किसी अन्य के द्वारा नामांकन नहीं किये जाने से अब ये प्रक्रिया खत्म कर दी गई. राष्ट्रीय निर्वाची पदाधिकारी अनिल हेगड़े ने आज ही ललन सिंह का निर्वाचन का सर्टिफिकेट दियाा. राज्य परिषद की बैठक में ही नीतीश कुमार ने ललन सिंह के नाम का प्रस्ताव रख दिया था जिस पर सभी ने सहमति जता दी थी और उसी समय तय हो गया था कि ललन सिंह ही निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.
इसे भी पढ़ें-कौन बनेगा JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष? : नीतीश के पास ललन के अलावा कोई विकल्प नहीं!
जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठकः बता दें कि पहले जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को अधिसूचना जारी होना था. 4 दिसंबर को रविवार होने के कारण एक दिन पूर्व ही 3 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई. नाम वापसी की अंतिम तिथि अंतिम तिथि 5 दिसंबर रखी गई थी. लेकिन इकलौता नामांकन होने की वजह से ललन सिंह को निर्विरोध जेडीयू का अध्यक्ष चुन लिया गया. 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting In Patna) और खुला अधिवेशन भी होना है. पहले यह दिल्ली में होना था लेकिन इसे अब पटना में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा.