ETV Bharat / state

पटना में बंद घर से लाखों की चोरी, बच्चों को परीक्षा दिलाने गया था परिवार - नौबतपुर थाना क्षेत्र

पटना जिले के नौबतपुर में घर में तालाबंद कर बेटे और बेटी को परीक्षा दिलाने गए थे. इस दौरान चोरों ने एक लाख नकद और ढाई लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:20 PM IST

पटना: राजधानी में इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. एक बंद पड़े मकान में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने सहित एक लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. दरअसल, पूरा मामला पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के अंजवा गांव का है.

ताला तोड़कर लाखों की चोरी
दरअसल, मकान मालिक घर को तालाबंद कर बेटे और बेटी को इंटर की परीक्षा दिलाने पटना गए थे, इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए. ताला तोड़कर एक लाख रुपए नकद और करीब ढाई लाख की संपत्ति चुरा ली. इस दौरान चोरों ने पूजा वाले कमरे से भगवान की मूर्ति और आरती करने वाला दीया तक चोर चोरी कर ले गए.

बच्चों को परीक्षा दिलाने गए थे पटना
बच्चों को परीक्षा दिलाने गए थे पटना

ये भी पढ़ें- प्रशासन के लिए सिरदर्द बना 'सगुनी गांव', परिसीमन में उलझा मामला

बच्चों को परीक्षा दिलाने गए थे पटना
वहीं, मकान मालिक अजवां निवासी रामदेनी राम ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. साथ ही थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे और बेटी की इंटर की परीक्षा थी. 31 जनवरी को घर में तालाबंद कर वे परीक्षा दिलाने पटना चले गए थे.

''चोरी की शिकायत मिली है. पीड़ित परिवार के तरफ से घर में चोरी होने के सम्बंध में लिखित आवेदन आया है. जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है''-सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष

रविवार को जब घर आए तो घर के मेन गेट समेत सभी कमरों और उसमें रखे बक्से का ताला टूटा मिला. पेटी में एक लाख नकद और बेटी के सोने के गहने रखे थे. इसके अलावा कपड़े, एलईडी टीवी, बर्तन, गैस सिलेंडर और चूल्हा समेत अन्य सामग्री की चोरी हो गई. वैसे रामदेनी राम मूल रूप से पटना गर्दनीबाग के जोगिया टोली के निवासी हैं. वे यहां अजवां में नया मकान बनाकर सपरिवार रहते हैं.

पटना: राजधानी में इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. एक बंद पड़े मकान में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने सहित एक लाख रुपये लेकर चंपत हो गये. दरअसल, पूरा मामला पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के अंजवा गांव का है.

ताला तोड़कर लाखों की चोरी
दरअसल, मकान मालिक घर को तालाबंद कर बेटे और बेटी को इंटर की परीक्षा दिलाने पटना गए थे, इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए. ताला तोड़कर एक लाख रुपए नकद और करीब ढाई लाख की संपत्ति चुरा ली. इस दौरान चोरों ने पूजा वाले कमरे से भगवान की मूर्ति और आरती करने वाला दीया तक चोर चोरी कर ले गए.

बच्चों को परीक्षा दिलाने गए थे पटना
बच्चों को परीक्षा दिलाने गए थे पटना

ये भी पढ़ें- प्रशासन के लिए सिरदर्द बना 'सगुनी गांव', परिसीमन में उलझा मामला

बच्चों को परीक्षा दिलाने गए थे पटना
वहीं, मकान मालिक अजवां निवासी रामदेनी राम ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. साथ ही थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे और बेटी की इंटर की परीक्षा थी. 31 जनवरी को घर में तालाबंद कर वे परीक्षा दिलाने पटना चले गए थे.

''चोरी की शिकायत मिली है. पीड़ित परिवार के तरफ से घर में चोरी होने के सम्बंध में लिखित आवेदन आया है. जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है''-सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष

रविवार को जब घर आए तो घर के मेन गेट समेत सभी कमरों और उसमें रखे बक्से का ताला टूटा मिला. पेटी में एक लाख नकद और बेटी के सोने के गहने रखे थे. इसके अलावा कपड़े, एलईडी टीवी, बर्तन, गैस सिलेंडर और चूल्हा समेत अन्य सामग्री की चोरी हो गई. वैसे रामदेनी राम मूल रूप से पटना गर्दनीबाग के जोगिया टोली के निवासी हैं. वे यहां अजवां में नया मकान बनाकर सपरिवार रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.