ETV Bharat / state

पटना: हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर - पटना ताजा समाचार

दानापुर में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. वहीं दानापुर रजिस्ट्री ऑफिस के समीप हार्डवेयर दुकान से एक लाख रुपये नकद सहित कीमती सामानों की चोरी की गई है.

सीसीटीवी में कैद तस्वीर
सीसीटीवी में कैद तस्वीर
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:48 AM IST

पटना: दानापुर रजिस्ट्री ऑफिस के समीप एक हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे एक लाख रुपये नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए. इस संबंध में दुकानदार विजय कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

इसे भी पढ़ें: विश्वस्तरीय APJ अब्दुल कलाम साइंस सिटी का काम कब होगा पूरा? CM का है ड्रीम प्रोजेक्ट

हार्डवेयर दुकान से चोरी
इन दिनों नगर में लगातार हो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लगातार हो रही चोरी की घटना ने पुलिसिया गश्ती और सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस की गश्ती को धत्ता बताते हुए आये दिन चोर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि थाने के बेलतल निवासी विजय कुमार का रजिस्ट्री ऑफिस के समीप हार्डवेयर की दुकान है. रात में जब वे दुकान बंद कर घर गए तो इस दौरान शातिर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'

जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार विजय ने बताया कि जब वह अगले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. साथ ही गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपये गायब था. शातिर चोरों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिया है. जब डीबीआर देखा गया तो करीब डेढ़ बजे रात में दुकान के पास दो लोग देखे गए है. एक बाइक पर दूसरा दुकान के अंदर कैश काउंटर पर दिख रहा है. दुकानदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई है. वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

पटना: दानापुर रजिस्ट्री ऑफिस के समीप एक हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे एक लाख रुपये नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए. इस संबंध में दुकानदार विजय कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

इसे भी पढ़ें: विश्वस्तरीय APJ अब्दुल कलाम साइंस सिटी का काम कब होगा पूरा? CM का है ड्रीम प्रोजेक्ट

हार्डवेयर दुकान से चोरी
इन दिनों नगर में लगातार हो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लगातार हो रही चोरी की घटना ने पुलिसिया गश्ती और सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. पुलिस की गश्ती को धत्ता बताते हुए आये दिन चोर चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि थाने के बेलतल निवासी विजय कुमार का रजिस्ट्री ऑफिस के समीप हार्डवेयर की दुकान है. रात में जब वे दुकान बंद कर घर गए तो इस दौरान शातिर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'

जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार विजय ने बताया कि जब वह अगले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. साथ ही गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपये गायब था. शातिर चोरों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिया है. जब डीबीआर देखा गया तो करीब डेढ़ बजे रात में दुकान के पास दो लोग देखे गए है. एक बाइक पर दूसरा दुकान के अंदर कैश काउंटर पर दिख रहा है. दुकानदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी गई है. वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि दुकानदार के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.