पटना: भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून को लेकर पिछले 114 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आनदोलन कर रहे हैं. वहीं, बिहार में भी इन तीन कृषि कानूनों को लेकर अब किसान लामबंद होते दिखाई दे रहे हैं. 24 मार्च को पटना में इसका नजारा भी देखने को मिल सकता है. बिहार राज्य किसान सभा के नेता अशोक कुमार सिंह की मानें तो 24 मार्च को पटना की सड़कों पर लाखों की संख्या में किसान उतरेंगे और इन तीनों कानूनों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए विधानसभा तक मार्च करेंगे.
इसे भी पढ़ें:किसान आंदोलन : 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान
लाखों की संख्या में मार्च में शामिल होंगे किसान
अशोक कुमार सिंह ने 24 मार्च के विधानसभा मार्च की तैयारियों को लेकर बताया कि हमने बिहार में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रदर्शन कर किसान आंदोलन को तेज करने का प्रयास किया है. हाल ही में बिहार में किसान यात्रा भी निकाली गई थी. जिसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों और किसानों को जागरुक करने का काम किया जा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि आगामी 24 मार्च को पटना के गांधी मैदान से लाखों की संख्या में किसान और आमजन विधानसभा मार्च के लिए निकलेंगे. इस विधानसभा मार्च में किसान नेता अतुल कुमार अंजान भी शामिल होंगे.
किसान सभा के नेता ने बताया कि विधानसभा मार्च की तैयारी अभी सही चल रही है. हमने 11 मार्च को पूरे बिहार में किसान यात्रा निकाली थी. जिसके तहत जगह-जगह पर महापंचायत लगाकर किसानों को जागरुक करने का काम किया गया है. अब तक 672 किसान पंचायत लग चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि लाखों की संख्या में किसान मजदूर विधानसभा मार्च में शामिल होंगे और किसान आंदोलन को सफल बनाने में मजबूती प्रदान करेंगे.