पटना: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, राजधानी के पीएमसीएच में भी अभी तक कुल 20 कोरोना के संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से कुल 9 लोगों का गुरुवार को नेगेटिव रिजल्ट आया है. पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट विमल कारक ने कहा कि बाकी बचे 11 लोगों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आने वाली है. बता दें कि पटना के पीएमसीएच में कोरोना वायरस के 20 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
PMCH में अटेंडेंट की लगी रहती है भीड़
पीएमसीएच सुपरिटेंडेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएमसीएच में मरीज के साथ ज्यादा अटेंडेंट आने की वजह से अस्पताल में भीड़ लगी रहती है. इस पर रोक लगाई जाएगी. एक मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट को पीएमसीएच परिसर या वार्ड में रहने की अनुमति दी जाएगी. पीएमसीएच सुपरिटेंडेंट विमल कारक ने बताया कि उन्होंने पीएमसीएच में कुल 20 वार्डो का आइसोलेशन वार्ड बनाया था. जो कि अब कम पड़ रहा है और हालात यह है कि बुधवार की देर रात आए दो संदिग्ध मरीजों को पीएमसीएच प्रशासन को एनएमसीएच ट्रांसफर करना पड़ा.
पीएमसीएच का आइसोलेशन वार्ड हुआ फुल
कहीं न कहीं इस पूरे मामले को लेकर डीएमसीएच सुपरिटेंडेंट ने जिलाधिकारी कुमार रवि से अनुरोध किया था कि पटना यूनिवर्सिटी को पूर्व में सुपुर्द किए गए स्किन विभाग को फिर से पीएमसीएच को कुछ दिनों के लिए एलॉट किया जाए. इसके लिए जिलाधिकारी ने अनुमति देते हुए पीएमसीएच को एक बार फिर से स्किन विभाग में आइसोलेशन वार्ड बनाने की अनुमति दे दी है. अब पूर्व में पटना यूनिवर्सिटी को सुपुर्द किया गया स्किन विभाग में 40 से 50 बेड़ो का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा.