पटनाः राजधानी में 25 मई से घरेलू विमानों का परिचालन शुरू कर दिया गया. पटना एयरपोर्ट से 22 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन यहां यात्रियों की सुविधाओं का घोर अभाव देखने को मिल रहा है.
वॉशरूम तक की नहीं है व्यवस्था
दिल्ली से आने वाले यात्री मोहम्मद राशिद ने बताया कि विमान सेवा की शुरुआत कर दी गई, ये अच्छी बात है. लेकिन एयरपोर्ट पर वॉशरूम तक की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है ऐसे में गाड़ी का इंतजार करने के लिए बाहर ही खड़ा होना पड़ता है.
झेलनी पड़ रही परेशानी
मोहम्मद राशिद ने बताया कि एयरपोर्ट के बाहर शेड तक की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यात्रियों से मिल रही शिकायत
पटना एयरपोर्ट पर सुविधाओं को लेकर लगातार यात्रियों की शिकायत मिल रही है. यात्रियों का कहना है कि हजारों किलोमीटर सफर करने के बाद अपने घर में ही उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है.
पल्ला झाड़ रही एयरपोर्ट अथॉरिटी
एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं के लिए यात्री भुगतान करते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण काल में बाहर से आने वाले यात्रियों में काफी नाराजगी है. वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी कोरोना संक्रमण और पटना एयरपोर्ट पर चल रहे काम को इसका कारण बताकर अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही है.
विमानों का परिचालन
बता दें कि कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था. जिसके बाद 25 मई से घरेलू विमानों का परिचालन शुरू किया गया. तब से बड़ी संख्या में यात्री बिहार आ रहे हैं.