पटनाः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में 20 अप्रैल से बिहार सरकार ने लॉकडाउन के बीच में राज्य के विकास और लोगों को रोजगार देने के लिए कुछ क्षेत्रों को छूट दी है. इसके लिए सरकार ने सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन्स भी जारी किए हैं. इसी क्रम में राजधानी में अदालतगंज पोखरे का भी काम शुरू हो गया है.
मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग
अदालतगंज पोखरे के सौंदर्यीकरण के काम में लगे मजदूर सरकार के जारी नियमों का बखूबी पालन कर रहे हैं. काम के दौरान मजदूर सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन कर रहे हैं. काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार की ओर से उन्हें सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए हैं.
काम के लिए गाइडलाइन्स
बता दें कि काम शुरू करने के पहले सरकार की ओर से गाइडलाइन्स जारी किए गए थे. जिसके अनुसार काम के समय मास्क लगाना अनिवार्य है. कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इसके अलावा संक्रमण से बचने के सारे उपाय करने हैं. राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 238 पहुंच गई है.