पटना: कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है. दूसरे जगह पर फंसे लोगो के लिए सरकार अब कई तरह की सुविधा भी कर रही है. लेकिन फिर भी लोगों का दूसरे राज्यों से पलायन अभी तक बंद नहीं हुआ है. लोग हरियाणा, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान जैसे शहरों से पैदल चलकर अपने-अपने घर प्रस्थान कर रहे हैं.
पैदल ही नहीं लोग साइकिल से भी कई राज्यों से अपने-अपने घर पहुंचने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में रविवार को कानपुर से साइकिल से आए 20 मजदूरों को पटना प्रशासन ने पूछताछ के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया है.
साइकिल से चलकर पहुंचे बिहार
जांच के बाद मजदूरों को बस के माध्यम से अपने घर भेजा जाएगा. बता दें लॉक डाउन में भारत के कई हिस्सों से लोग पैदल और साइकिल से चलकर बिहार पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कानपुर से 20 मजदूर साइकिल से यात्रा करके पटना पहुंचे. सभी लोग कानपुर में मजदूरी करते थे. उन लोगों को जब वहां कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो सभी मजदूर साइकिल से ही अपने घर के लिए चल पड़े.
कानपुर में करते थे मजदूरी
साइकिल से चलकर आए दिन मजदूर अनिल कुमार ने बताया कि हम लोग कानपुर में मजदूरी करते थे. वहां काफी दिक्कत हो गई थी. इसलिए हम लोग अपने घर के लिए निकल गए. वहीं पटना में बस के ड्राइवर ने बताया कि अधिकारी के आदेश पर हम लोग सभी को घर छोड़ने जा रहे हैं.