ETV Bharat / state

पटना: बालू घाट पर हादसा, पोकलेन मशीन के नीचे दबने से मजदूर की मौत - bihar news update

बिहटा थाना इलाके में एक मजदूर की पोकलेन मशीन के नीचे दबने के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मजदूर तड़के सुबह खेत की तरफ जा रहा था, उसी वक्त वह पोकलेन मशीन के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 11:03 AM IST

पटना: बिहटा (Patna) में अवैध खनन करके लौट रहा पोकलेन मशीन के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई. राज्य सरकार (Bihar Goverment) ने 1 मई से पूरे प्रदेश में बालू खनन पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद भी बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का खनन करते आ रहे हैं. बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट के पास तड़के सुबह अवैध खनन में लगे एक पोकलेन मशीन के नीचे दबने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक के पहचान अमनाबाद बिंद टोली निवासी 50 वर्षीय बुधन महतो के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : गया: तेज रफ्तार बोलेरो ने बारात जा रहे तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत

कैसे हुई घटना ?
जानकारी के अनुसार, बुधन महतो अपने घर से तड़के सुबह खेत की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अवैध खनन करके लौट रहा पोकलेन मशीन के चपेट में आने से बुधन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौत के बाद पोकलेन मशीन और ड्राइवर, दोनों को लेकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव के लोगों ने पथलोटिया गांव के पास पकड़ लिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे गांव में 40 पोकलेन मशीन है और खनन बंद होने के बावजूद अवैध खनन करने के लिए हमेशा रातों में पोकलेन मशीन घाटों के अंदर जाती हैं और सुबह होते ही लौट आती हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर कठोर कार्रवाई नहीं करता, जिसके कारण ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बिहटा थाना पुलिस पहुंची और पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया. हालांकि मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने अब तक पुलिस को शव को नहीं सौंपा है जिसके कारण अब अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस लोगों को समझाने और मामले की जांच में जुटी है.

पटना: बिहटा (Patna) में अवैध खनन करके लौट रहा पोकलेन मशीन के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई. राज्य सरकार (Bihar Goverment) ने 1 मई से पूरे प्रदेश में बालू खनन पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद भी बालू माफिया अवैध तरीके से बालू का खनन करते आ रहे हैं. बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट के पास तड़के सुबह अवैध खनन में लगे एक पोकलेन मशीन के नीचे दबने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक के पहचान अमनाबाद बिंद टोली निवासी 50 वर्षीय बुधन महतो के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें : गया: तेज रफ्तार बोलेरो ने बारात जा रहे तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत

कैसे हुई घटना ?
जानकारी के अनुसार, बुधन महतो अपने घर से तड़के सुबह खेत की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अवैध खनन करके लौट रहा पोकलेन मशीन के चपेट में आने से बुधन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौत के बाद पोकलेन मशीन और ड्राइवर, दोनों को लेकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन गांव के लोगों ने पथलोटिया गांव के पास पकड़ लिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे गांव में 40 पोकलेन मशीन है और खनन बंद होने के बावजूद अवैध खनन करने के लिए हमेशा रातों में पोकलेन मशीन घाटों के अंदर जाती हैं और सुबह होते ही लौट आती हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर कठोर कार्रवाई नहीं करता, जिसके कारण ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बिहटा थाना पुलिस पहुंची और पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया. हालांकि मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने अब तक पुलिस को शव को नहीं सौंपा है जिसके कारण अब अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस लोगों को समझाने और मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.