ETV Bharat / state

NRC पर नीतीश से सहमत नहीं उनके मंत्री, कहा- जो देश में लागू होगा वह बिहार में भी होगा लागू - बिहार में सीएए

नीतीश कुमार के बयान पर श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों समझदार हैं और उन्हें यह पता है कि किस समय इसे लागू करना है. उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तब यह बिहार समेत पूरे देश में जरूर लागू होगा.

labor minister vijay kumar sinha
labor minister vijay kumar sinha
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 3:46 PM IST

पटना: सोमवार को एससी-एसटी एक्ट को लेकर बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया गया. इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चर्चा होती रही. एक तरफ विपक्ष लगातार इसे बिहार में लागू नहीं होने देने की बात कह रहा था तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के बयान ने सरगर्मी बढ़ा दी है.

'नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं'
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. हालांकि एनआरसी को लेकर फिलहाल कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है. लेकिन नागरिकता संशोधन कानून पर जेडीयू के समर्थन के बाद विपक्ष लगातार यह कह रहा है कि नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं हैं.

देखें खास रिपोर्ट

NRC नहीं होने देंगे लागू
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि भले ही हमे जान देनी पड़े लेकिन बिहार में हम एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. इधर, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैलाने में लगा है. लेकिन इतना तय है कि जो देश में लागू होगा वह बिहार में भी लागू होगा.

बिहार में भी होगा लागू
वहीं, नीतीश कुमार के बयान पर श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों समझदार हैं और उन्हें यह पता है कि किस समय इसे लागू करना है. उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तब यह बिहार समेत पूरे देश में जरूर लागू होगा.

पटना: सोमवार को एससी-एसटी एक्ट को लेकर बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया गया. इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चर्चा होती रही. एक तरफ विपक्ष लगातार इसे बिहार में लागू नहीं होने देने की बात कह रहा था तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के बयान ने सरगर्मी बढ़ा दी है.

'नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं'
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. हालांकि एनआरसी को लेकर फिलहाल कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है. लेकिन नागरिकता संशोधन कानून पर जेडीयू के समर्थन के बाद विपक्ष लगातार यह कह रहा है कि नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं हैं.

देखें खास रिपोर्ट

NRC नहीं होने देंगे लागू
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि भले ही हमे जान देनी पड़े लेकिन बिहार में हम एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. इधर, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष लोगों के बीच भ्रम फैलाने में लगा है. लेकिन इतना तय है कि जो देश में लागू होगा वह बिहार में भी लागू होगा.

बिहार में भी होगा लागू
वहीं, नीतीश कुमार के बयान पर श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों समझदार हैं और उन्हें यह पता है कि किस समय इसे लागू करना है. उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तब यह बिहार समेत पूरे देश में जरूर लागू होगा.

Intro:बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र एससी एसटी एक्ट को लेकर बुलाया गया था। लेकिन इस दौरान चर्चा होती रही नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी की। एक तरफ विपक्ष लगातार सरकार पर हमले बोल रहा है और यह कह रहा है कि बिहार में इसे लागू नहीं होने देंगे दूसरी तरफ नीतीश कुमार के बयान ने सरगर्मी बढ़ा दी है।


Body:नीतीश कुमार ने आज बिहार विधानसभा में कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। हालांकि एनआरसी को लेकर फिलहाल कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही लेकिन नागरिकता संशोधन कानून पर जेडीयू के समर्थन के बाद विपक्ष लगातार यह कह रहा है कि नीतीश कुमार भरोसे के काबिल नहीं हैं।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि भले ही हमें जान देनी पड़े लेकिन बिहार में हम इसे लागू नहीं होने देंगे। इधर बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विपक्ष लगातार लोगों के बीच भ्रम फैलाने में लगा है। लेकिन इतना तय है कि जो देश में लागू होगा वह बिहार में भी लागू होगा। नीतीश कुमार के बयान पर श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों समझदार हैं और उन्हें यह पता है कि किस समय इसे लागू करना है। उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तब यह बिहार समेत पूरे देश में जरूर लागू होगा।


Conclusion:बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं विपक्ष ने नागरिकता संशोधन कानून पर मिल रहे समर्थन को देखते हुए इसे बड़ा मुद्दा बनाया है और अब आगे एनआरसी के मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार पर हावी दिख रहा है। अब देखना है कि इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और जदयू किस तरह आगे बढ़ते हैं क्योंकि नीतीश कुमार के बयान ने बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है।

अवधेश कुमार सिंह कांग्रेस नेता
विजय कुमार सिन्हा मंत्री, बिहार सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.