ETV Bharat / state

'आपकी वाणी, आपके विचार और सार्वजनिक जीवन में व्यवहार देश को हमेशा याद रहेगा'

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर RLSP प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. कुशवाहा के अलावा जाप संरक्षक पप्पू यादव ने ट्वीट कर स्वराज के निधन को एक युग की समाप्ति बताया.

दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:05 AM IST

पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश मर्माहत है. सतापक्ष और विपक्ष के बीच में अपने मृदुभाषा के कारण स्वराज सबकी चहेती थीं. उनके निधन की खबर पाते ही बिहार में शोक की लहर दौड़ गई. मोदी सरकार पार्ट-1 में मंत्री रहे आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की.

कुशवाहा ने दी स्वराज को श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज के निधन से सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. सुषमा स्वराज के साथ मोदी सरकार में काम कर चुके उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा, 'सुषमा स्वराज जी भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री थीं. निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूं.' कुशवाहा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भी दी.

  • भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूँ। दिवंगत आत्मा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिजनों व समर्थकों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति 🙏#RIPSushmaJi

    — Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सुषमा स्वराज के जाने से एक युग का अंत'
वहीं, पूर्व सांसद और जाप संरक्षक पप्पू यादव ने भी ट्वीट कर दुःख जाहिर किया. पप्पू यादव ने सुषमा स्वराज के निधन को देश की राजनीति से एक सौम्य, मुखर और जनतांत्रिक मूल्यों की राजनीति के एक युग का अंत बताया. साथ ही उन्होंने सुषमा स्वराज को नमन करते हुए अलविदा कहा.

  • सुषमा स्वराज जी का निधन देश की राजनीति के सौम्य, मुखर और जनतांत्रिक मूल्यों की राजनीति के एक युग का अंत है। मैं उनके देहांत की खबर सुनकर काफी दुःखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके अपनों को इस पीड़ा से उबरने की शक्ति दें। नमन सुषमा दीदी! अलविदा! #sushmaswaraj @SushmaSwaraj pic.twitter.com/p2oacE7Dfk

    — Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्नेह के लिए रहूंगी आभारी- मीसा
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मिसा भारती ने ट्वीट कर लिखा,'आपकी वाणी, आपके विचार और सार्वजनिक जीवन में व्यवहार समस्त राष्ट्र को स्मरण रहेगा. दलगत राजनीति से परे आपसे मिले स्नेह के लिए सदैव आभारी रहूंगी.'

  • भावभीनी श्रद्धांजलि!

    आपकी वाणी, आपके विचार और सार्वजनिक जीवन में व्यवहार समस्त राष्ट्र को स्मरण रहेगा। दलगत राजनीति से परे आपसे मिले स्नेह के लिए सदैव आभारी रहूँगी।

    कोटिशः नमन। 🙏🏻 https://t.co/tm9w9Ghxko pic.twitter.com/3JutePIvPs

    — Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश मर्माहत है. सतापक्ष और विपक्ष के बीच में अपने मृदुभाषा के कारण स्वराज सबकी चहेती थीं. उनके निधन की खबर पाते ही बिहार में शोक की लहर दौड़ गई. मोदी सरकार पार्ट-1 में मंत्री रहे आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की.

कुशवाहा ने दी स्वराज को श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज के निधन से सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. सुषमा स्वराज के साथ मोदी सरकार में काम कर चुके उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा, 'सुषमा स्वराज जी भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री थीं. निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूं.' कुशवाहा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भी दी.

  • भारतीय राजनीति की प्रखर नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर से स्तब्ध और मर्माहत हूँ। दिवंगत आत्मा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि! ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिजनों व समर्थकों को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति 🙏#RIPSushmaJi

    — Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सुषमा स्वराज के जाने से एक युग का अंत'
वहीं, पूर्व सांसद और जाप संरक्षक पप्पू यादव ने भी ट्वीट कर दुःख जाहिर किया. पप्पू यादव ने सुषमा स्वराज के निधन को देश की राजनीति से एक सौम्य, मुखर और जनतांत्रिक मूल्यों की राजनीति के एक युग का अंत बताया. साथ ही उन्होंने सुषमा स्वराज को नमन करते हुए अलविदा कहा.

  • सुषमा स्वराज जी का निधन देश की राजनीति के सौम्य, मुखर और जनतांत्रिक मूल्यों की राजनीति के एक युग का अंत है। मैं उनके देहांत की खबर सुनकर काफी दुःखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके अपनों को इस पीड़ा से उबरने की शक्ति दें। नमन सुषमा दीदी! अलविदा! #sushmaswaraj @SushmaSwaraj pic.twitter.com/p2oacE7Dfk

    — Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्नेह के लिए रहूंगी आभारी- मीसा
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी स्वराज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मिसा भारती ने ट्वीट कर लिखा,'आपकी वाणी, आपके विचार और सार्वजनिक जीवन में व्यवहार समस्त राष्ट्र को स्मरण रहेगा. दलगत राजनीति से परे आपसे मिले स्नेह के लिए सदैव आभारी रहूंगी.'

  • भावभीनी श्रद्धांजलि!

    आपकी वाणी, आपके विचार और सार्वजनिक जीवन में व्यवहार समस्त राष्ट्र को स्मरण रहेगा। दलगत राजनीति से परे आपसे मिले स्नेह के लिए सदैव आभारी रहूँगी।

    कोटिशः नमन। 🙏🏻 https://t.co/tm9w9Ghxko pic.twitter.com/3JutePIvPs

    — Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

RLSP


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.