ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: 24 अक्टूबर से संयुक्त रैली करेंगे कुशवाहा और ओवैसी

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:35 PM IST

आगामी बिहार चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज है. एनडीए और महागठबंधन के अलावा तीसरे मोर्चे का गठन हुआ है. जिसका नेतृत्व उपेंद्र कुशवाहा कर रहे हैं.

BIHAR
BIHAR

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (जेडीएसएफ) के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा और एआईएमआईएम के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी की साझा रैली होगी. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी दी है. मल्लिक ने बताया कि पहले चरण के लिए दोनों नेताओं की साझा रैली 24 व 25 अक्तूबर को होगी.

कुशवाहा व ओवैसी की साझा रैली की शुरुआत कुर्था से होगी. 24 अक्टूबर को दोनों नेता सुबह 10 बजे कुर्था में साझा चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कुर्था के बाद भभुआ (11 बजे), बक्सर (12 बजे), दिनारा (1 बजे), नौखा (2 बजे), अरवल (3 बजे) और अंतिम चुनावी सभा ओबरा में होगी. ओबरा की सभा के बाद दोनों नेता पटना लौट आएंगे.

शेखपुरा में होगी रैली
बता दें कि 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पहली चुनावी सभा शेखपुरा में होगी. उसके बाद मुंगेर (11 बजे), तारापुर (12 बजे), सुलतानगंज (1 बजे) और बांका में दो बजे उपेंद्र कुशवाहा व असदुद्दीन ओवैसी सभो का संबोधित करेंगे. यहां से दोनों नेता कटिहार के अमौर में चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (जेडीएसएफ) के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा और एआईएमआईएम के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी की साझा रैली होगी. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी दी है. मल्लिक ने बताया कि पहले चरण के लिए दोनों नेताओं की साझा रैली 24 व 25 अक्तूबर को होगी.

कुशवाहा व ओवैसी की साझा रैली की शुरुआत कुर्था से होगी. 24 अक्टूबर को दोनों नेता सुबह 10 बजे कुर्था में साझा चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कुर्था के बाद भभुआ (11 बजे), बक्सर (12 बजे), दिनारा (1 बजे), नौखा (2 बजे), अरवल (3 बजे) और अंतिम चुनावी सभा ओबरा में होगी. ओबरा की सभा के बाद दोनों नेता पटना लौट आएंगे.

शेखपुरा में होगी रैली
बता दें कि 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पहली चुनावी सभा शेखपुरा में होगी. उसके बाद मुंगेर (11 बजे), तारापुर (12 बजे), सुलतानगंज (1 बजे) और बांका में दो बजे उपेंद्र कुशवाहा व असदुद्दीन ओवैसी सभो का संबोधित करेंगे. यहां से दोनों नेता कटिहार के अमौर में चुनावी सभा में हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.