ETV Bharat / state

'नेपाल के पीएम ओली को चुनौती देता हूं, शास्त्रार्थ करा लें और प्रमाण दें' - Chief Administrative Officer Kunal Kishore

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि भगवान राम का जन्म भारत नहीं, नेपाल में हुआ था. उनका दावा है कि भगवान राम की जन्मस्थली बीरगंज के ठोरी में है.

कुणाल किशोर
कुणाल किशोर
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 4:40 PM IST

पटना: भारत से नक्शा विवाद अभी सुलझा नहीं था कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि भगवान राम का जन्मस्थान अयोध्या नेपाल में है. ओली के इस दावे को महावीर मंदिर ट्रस्ट ने निराधार करार दिया है.

'ओली ने नहीं किया वाल्मीकि रामायण का अध्यन '
पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि, 'यह दावा निराधार है, उन्होंने वाल्मीकि रामायण का अध्यन नहीं किया है. जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि जब देवता विष्णु भगवान के पास गए थे और पूछा था कि रावण का वध कैसे होगा. तब भगवान विष्णु ने कहा था कि मैं अयोध्या में राजा दशरथ के घर जन्म लूंगा. जो अयोध्या सरयू तट पर स्थित है. जिस अयोध्या के आधार पर ओली दावा करते हैं कि असली अयोध्या नेपाल में है, वहां कोई सरयू नदी है ही नहीं.'

किशोर कुणाल का बयान.

ओली का दावा झूठा
उन्होंने कहा कि 'पिता पक्ष से रामजी अयोध्या के थे और माता पक्ष से कौशल्या के पुत्र थे. वो कौशल देश से आईं थी. कौशल देश दो प्रांतों में बंटा हुआ था. उत्तर कौशल और दक्षिण कौशल...अयोध्या और श्रावस्ती. ऐसे में माता पक्ष से भी रामजी कौशल देश के थे, यानी उत्तर प्रदेश.'

'ओली को चुनौती देता हूं...शास्त्रार्थ करा लें'
किशोर कुणाल ने आगे कहा कि, 'इसके विपरित जनकपुर जो राजा जनक की राजधानी थी. वो नेपाल में नहीं थी, वो सीतामढ़ी में थी. इसका प्रमाण विद्यापति से लेकर कई पुस्तकों में है. यह स्वीकार किया गया है कि जनकपुर 1750 के बाद स्थापित नगरी है. जो अभी वर्तमान में नेपाल में है.' उन्होंने कहा कि मैं ओली को चुनौती देता हूं कि, पांच विद्वान नेपाल के और पांच विद्वान भारत के 'कहीं भी शास्त्रार्थ करा लें और प्रमाण दें.'

क्या था नेपाल पीएम ओली का दावा?
काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास में नेपाली कवि भानुभक्त की जयंती के अवसर पर ओली ने कहा था कि नेपाल 'सांस्कृतिक अतिक्रमण का शिकार हुआ है और इसके इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.' ओली ने जोर देकर कहा कि फैजाबाद में स्थित अयोध्या भारत द्वारा बाद में बनाया गया और वह राम का वास्तविक प्राचीन साम्राज्य नहीं है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 'वास्तविक' अयोध्या नेपाल में है, भारत में नहीं. उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म दक्षिणी नेपाल के थोड़ी में हुआ था.

पटना: भारत से नक्शा विवाद अभी सुलझा नहीं था कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि भगवान राम का जन्मस्थान अयोध्या नेपाल में है. ओली के इस दावे को महावीर मंदिर ट्रस्ट ने निराधार करार दिया है.

'ओली ने नहीं किया वाल्मीकि रामायण का अध्यन '
पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि, 'यह दावा निराधार है, उन्होंने वाल्मीकि रामायण का अध्यन नहीं किया है. जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि जब देवता विष्णु भगवान के पास गए थे और पूछा था कि रावण का वध कैसे होगा. तब भगवान विष्णु ने कहा था कि मैं अयोध्या में राजा दशरथ के घर जन्म लूंगा. जो अयोध्या सरयू तट पर स्थित है. जिस अयोध्या के आधार पर ओली दावा करते हैं कि असली अयोध्या नेपाल में है, वहां कोई सरयू नदी है ही नहीं.'

किशोर कुणाल का बयान.

ओली का दावा झूठा
उन्होंने कहा कि 'पिता पक्ष से रामजी अयोध्या के थे और माता पक्ष से कौशल्या के पुत्र थे. वो कौशल देश से आईं थी. कौशल देश दो प्रांतों में बंटा हुआ था. उत्तर कौशल और दक्षिण कौशल...अयोध्या और श्रावस्ती. ऐसे में माता पक्ष से भी रामजी कौशल देश के थे, यानी उत्तर प्रदेश.'

'ओली को चुनौती देता हूं...शास्त्रार्थ करा लें'
किशोर कुणाल ने आगे कहा कि, 'इसके विपरित जनकपुर जो राजा जनक की राजधानी थी. वो नेपाल में नहीं थी, वो सीतामढ़ी में थी. इसका प्रमाण विद्यापति से लेकर कई पुस्तकों में है. यह स्वीकार किया गया है कि जनकपुर 1750 के बाद स्थापित नगरी है. जो अभी वर्तमान में नेपाल में है.' उन्होंने कहा कि मैं ओली को चुनौती देता हूं कि, पांच विद्वान नेपाल के और पांच विद्वान भारत के 'कहीं भी शास्त्रार्थ करा लें और प्रमाण दें.'

क्या था नेपाल पीएम ओली का दावा?
काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास में नेपाली कवि भानुभक्त की जयंती के अवसर पर ओली ने कहा था कि नेपाल 'सांस्कृतिक अतिक्रमण का शिकार हुआ है और इसके इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.' ओली ने जोर देकर कहा कि फैजाबाद में स्थित अयोध्या भारत द्वारा बाद में बनाया गया और वह राम का वास्तविक प्राचीन साम्राज्य नहीं है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 'वास्तविक' अयोध्या नेपाल में है, भारत में नहीं. उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म दक्षिणी नेपाल के थोड़ी में हुआ था.

Last Updated : Jul 14, 2020, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.