पटनाः जिले का कूकरी बिगहा अब पोषण युक्त अनाज की खेती करेगा. दुल्हिन बाजार प्रखंड का यह गांव देश का पहला न्यूट्रिशनल गांव बन गया है. कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार को बिगहा गांव में बियोफोर्टीफाइएड बीज से पोषण युक्त अनाज की खेती की शुरुआत की.
कृषि वैज्ञानिक देंगे प्रशिक्षण
कृषि मंत्री ने बताया कि कूकरी बिगहा गांव में 1800 किसान परिवार रहते हैं. ये सभी बियोफोर्टीफाइएड बीज से खेती करेंगे. रूरल डेवलपमेंट काउंसिल हारवेस्ट प्लस के सहयोग से किसानों को इस काम मे मदद मिलेगा. इस तकनीक से सभी फसलों की खेती जैविक तरीके से की जाती है. उन्होंने कहा कि जैविक खेती से किसान ज्यादा से ज्यादा फसल का उत्पादन कर लाभ ले पाएंगे. किसानों को गांव में कृषि विभाग के वैज्ञानिक प्रशिक्षण देंगे.
'मंझले और छोटे किसानों को होगा फायदा'
डॉ. प्रेम कुमार ने कृषि वैज्ञानिको की सराहना करते हुए कहा कि विशेषज्ञों ने बियोफोर्टीफाइड विधि से फसलों के ऐसे प्रभेद को तैयार किया है. इसमें समान फसलों के अपेक्षा अधिक मात्रा में सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद रहते हैं. इस तकनीक से खेती करने में मंझले और छोटे किसानों को काफी फायदा होगा.
महिंद्रा कम्पनी करेगी मदद
मंत्री ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी इस काम के लिए खेत की जुताई में मदद करेगी. दुल्हिन बाजार प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. दुल्हिन बाजार प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष शम्भू शरण ने कहा कि इस तरह का आयोजन करके उन्न्तशील किसानों के मनोबल को ठेस पहुंचाया गया है.