ETV Bharat / state

Krishna Janmashtami 2023: मसौढ़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों में माखन लूटने की मची होड़ - मसौढ़ी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

पटना के मसौढ़ी में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. माखन हांडी फोड़ो प्रतियोगिता में बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान विद्यालय का प्रांगण श्रीराधा-कृष्ण के जयकारों से गुंज उठा. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
मसौढ़ी में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 7:33 PM IST

पटना: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. इसी कड़ी में मसौढ़ी के कई स्कूलों में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर श्रीराधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में घर से ही सजकर आए. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह दृश्य इतना भव्य था कि सभी भावविभोर हो गए.

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2023: चारों पहर अपना रूप रंग बदलते हैं भगवान, गया की इस मंदिर में चतुर्भुज रूप में बांसुरी लिए विराजमान हैं श्री कृष्णा

मसौढ़ी में जन्माष्टमी का उल्लास: मसौढ़ी स्थित किडजी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे बालकृष्ण के रूप में नजर आए. इसके बाद माखन हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मनमोहक दृश्य के साथ बने राधा-कृष्ण जो एक प्रेम का प्रतीक रूप में माना जाता है. उसका चित्रण किया गया. इस दौरान बच्चों ने कृष्ण जन्मोत्सव के साथ सुंदर झांकी की प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बाल कृष्ण-राधा ने लोगों का मन मोहा: वहीं मटकी फोड़कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. किडजी स्कूल की संचालिका रचना कुमारी ने बच्चों की खूब सराहना भी की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया है. इसके अलावा स्कूलों में बच्चे राधा, कृष्ण, गोपी, सुदामा, बलराम, ग्वाला और मीरा का रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान बांसुरी की तान पर डांस करते छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने सभी वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया.

राधा-कृष्ण की जोड़ियों से स्कूल गुलजार: जन्माष्टामी के मौके पर विद्यालय प्रांगण में राधा कृष्ण की जोड़ियों से गुलजार हो गया.सभी बच्चियां राधा के रूप में नजर आ रही थी तो छोटे-छोटे बालक कृष्णा के रूप में बेहद मनमोहक लग रहे थे. जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को बधाई दी गई.

पटना: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है. इसी कड़ी में मसौढ़ी के कई स्कूलों में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर श्रीराधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में घर से ही सजकर आए. विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह दृश्य इतना भव्य था कि सभी भावविभोर हो गए.

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2023: चारों पहर अपना रूप रंग बदलते हैं भगवान, गया की इस मंदिर में चतुर्भुज रूप में बांसुरी लिए विराजमान हैं श्री कृष्णा

मसौढ़ी में जन्माष्टमी का उल्लास: मसौढ़ी स्थित किडजी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे बालकृष्ण के रूप में नजर आए. इसके बाद माखन हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मनमोहक दृश्य के साथ बने राधा-कृष्ण जो एक प्रेम का प्रतीक रूप में माना जाता है. उसका चित्रण किया गया. इस दौरान बच्चों ने कृष्ण जन्मोत्सव के साथ सुंदर झांकी की प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बाल कृष्ण-राधा ने लोगों का मन मोहा: वहीं मटकी फोड़कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. किडजी स्कूल की संचालिका रचना कुमारी ने बच्चों की खूब सराहना भी की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया है. इसके अलावा स्कूलों में बच्चे राधा, कृष्ण, गोपी, सुदामा, बलराम, ग्वाला और मीरा का रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान बांसुरी की तान पर डांस करते छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने सभी वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया.

राधा-कृष्ण की जोड़ियों से स्कूल गुलजार: जन्माष्टामी के मौके पर विद्यालय प्रांगण में राधा कृष्ण की जोड़ियों से गुलजार हो गया.सभी बच्चियां राधा के रूप में नजर आ रही थी तो छोटे-छोटे बालक कृष्णा के रूप में बेहद मनमोहक लग रहे थे. जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को बधाई दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.