ETV Bharat / state

यास चक्रवात के कारण पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाली कोलकाता और उड़ीसा विमान रद्द

author img

By

Published : May 27, 2021, 4:52 PM IST

यात्रियों की कम संख्या और तूफान यास के प्रभाव के कारण पटना एयरपोर्ट से आज 21 जोड़ी उड़ानें रद्द कर दी गई है. यात्री बताते हैं कि यास तूफान और कोरोना काल में सफर करना रिस्की है लेकिन अगर जरूरी हो तो जाना ही पड़ता है.

िि
िि

पटनाः कोरोना संक्रमण काल में यात्री के कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट (patna airport) से विमानों के रद्द होने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से जारी है. लेकिन यास चक्रवात को लेकर अब कई और विमानों को रद्द किया गया है. कोलकाता और उड़ीसा से आने वाले विमान रद्द किए गए हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर 22 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है.

कोरोना संक्रमण के कारण यात्री की कमी झेल रहे विमानन कंपनी ने मुम्बई पुणे सहित कई शहरों की उड़ान को बंद किया था. अब यास चक्रवात के कहर के कारण कई शहरों के विमान परिचालन को भी रद्द किया गया है. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले 31 जोड़ी विमान को रद्द किया गया था. गुरुवार को भी मौसम के हालात को देखते हुए विमानों को रद्द करने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः यास तूफान का असरः पटना एयरपोर्ट पर 20 जोड़ी विमानें आज भी रद्द

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे अजय कुमार बताते हैं कि बहुत जरूरी है. इसलिए जा रहे हैं. कोरोना काल है डर तो लगता है. हवाई परिचालन पर भी यास चक्रवात का असर दिख रहा है. बुधवार से से ही कोलकाता और उड़ीसा जाने वाले विमानों को रद्द किया गया है.

पटनाः कोरोना संक्रमण काल में यात्री के कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट (patna airport) से विमानों के रद्द होने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से जारी है. लेकिन यास चक्रवात को लेकर अब कई और विमानों को रद्द किया गया है. कोलकाता और उड़ीसा से आने वाले विमान रद्द किए गए हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर 22 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है.

कोरोना संक्रमण के कारण यात्री की कमी झेल रहे विमानन कंपनी ने मुम्बई पुणे सहित कई शहरों की उड़ान को बंद किया था. अब यास चक्रवात के कहर के कारण कई शहरों के विमान परिचालन को भी रद्द किया गया है. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले 31 जोड़ी विमान को रद्द किया गया था. गुरुवार को भी मौसम के हालात को देखते हुए विमानों को रद्द करने की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः यास तूफान का असरः पटना एयरपोर्ट पर 20 जोड़ी विमानें आज भी रद्द

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे अजय कुमार बताते हैं कि बहुत जरूरी है. इसलिए जा रहे हैं. कोरोना काल है डर तो लगता है. हवाई परिचालन पर भी यास चक्रवात का असर दिख रहा है. बुधवार से से ही कोलकाता और उड़ीसा जाने वाले विमानों को रद्द किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.