ETV Bharat / state

क्या नाराज होकर KK Pathak ने ACS पद छोड़ा? जानें इनसाइड स्टोरी

KK Pathak : केके पाठक का त्यागपत्र वाला लेटर जब से वायरल हुआ तब से चर्चा यही हो रही है कि आखिर क्या वजह रही कि उन्होंने अपना इस्तीफा दिया. आगे आपको हम इसके बारे में बताएंगे साथ ही विभाग की हलचल भी दिखाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

KK Pathak Etv Bharat
KK Pathak Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:18 PM IST

केके पाठक के कार्यालय से ग्राउंड रिपोर्ट.

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पद से परित्याग कर दिया है. यह पत्र वायरल होते ही हलचल मच गयी है. हालांकि केके पाठक के पद से परित्याग करने के लेटर को विभाग से स्वीकृति नहीं मिली है. सामान्य प्रशासन विभाग में अभी इसे स्वीकृत नहीं किया है. इधर, शिक्षा विभाग में केके पाठक के नाम का नेम प्लेट अभी भी लगा हुआ है. हमारे संवदादाता ने यहां जाकर देखा तो पाया कि विभाग में सामान्य रूप से काम हो रहा है.

पत्र में क्या लिखा गया है? : केके पाठक ने अपने पत्र में लिखा, ''दिनांक 09.01.2024 के आलोक में आज दिनांक 09.01.2024 के अपराह्न में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हूं.'' इस त्याग पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव, महालेखाकार, शिक्षा विभाग के आप्त सचिव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आप्त सचिव, राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् को भेजा गया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

केके पाठक का इस्तीफा : कहा जा रहा है कि दबाव में आकर केके पाठक ने इस्तीफा दिया है. बताते चलें कि केके पाठक 8 जनवरी से ही छुट्टी पर गए थे और 14 जनवरी तक छुट्टी पर थे. जिसके बाद छुट्टी का दिन 16 जनवरी तक आगे बढ़ गया. इसी बीच 9 जनवरी को केके पाठक ने सरकार को पत्र लिखते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से परित्याग करने की सूचना दे दी.

9 जनवरी को पहुंचे थे दफ्तर : केके पाठक के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से परित्याग करने का लेटर गुरुवार को अचानक दोपहर में वायरल होने लगा. विभागीय सूत्रों ने जानकारी दी की केके पाठक कुछ कारणों से इन दिनों नाराज चल रहे थे. इसी बीच छुट्टी पर जाने के बावजूद 9 जनवरी को अपने दफ्तर भी पहुंचे जहां उन्होंने पद से परित्याग करने की बातें कही थी. यह लेटर उसी दिन का है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

आखिर इस्तीफा देने के पीछे वजह क्या? : आधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रथम चरण के शिक्षक अभ्यार्थियों का दोबारा थंब इंप्रेशन का मिलान हो रहा है. इसमें कई फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं. ऐसे में शिक्षा माफिया इससे काफी नाराज चल रहे थे. इसके अलावा स्कूलों में शिक्षा के सुधार को लेकर जो उन्होंने फैसले लिए और शिक्षकों को विद्यालय में रहने और बच्चों को पढ़ने के लिए बाध्य किया इससे भी शिक्षा माफिया नाराज चल रहे थे. इन सबके अलावा शिक्षा विभाग के मंत्री और केके पाठक के बीच ट्यूनिंग बेहतर नहीं बन रही थी. यही सब तमाम कारण रहे हैं जिसके कारण केके पाठक ने अपने पद से परित्याग किया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

ये भी पढ़ें :-

केके पाठक ने दिया शिक्षा विभाग से इस्तीफा, खुद ही पद छोड़ा

10 साल का बच्चा बना KK पाठक का फैन, तारीफ में लिख डाले कई गीत, तबले की थाप पर करता है गुणगान

छुट्टी पर गए केके पाठक, 13 जनवरी के शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नहीं होंगे शामिल

केके पाठक के कार्यालय से ग्राउंड रिपोर्ट.

पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पद से परित्याग कर दिया है. यह पत्र वायरल होते ही हलचल मच गयी है. हालांकि केके पाठक के पद से परित्याग करने के लेटर को विभाग से स्वीकृति नहीं मिली है. सामान्य प्रशासन विभाग में अभी इसे स्वीकृत नहीं किया है. इधर, शिक्षा विभाग में केके पाठक के नाम का नेम प्लेट अभी भी लगा हुआ है. हमारे संवदादाता ने यहां जाकर देखा तो पाया कि विभाग में सामान्य रूप से काम हो रहा है.

पत्र में क्या लिखा गया है? : केके पाठक ने अपने पत्र में लिखा, ''दिनांक 09.01.2024 के आलोक में आज दिनांक 09.01.2024 के अपराह्न में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पद का प्रभार स्वत: परित्याग करता हूं.'' इस त्याग पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव, महालेखाकार, शिक्षा विभाग के आप्त सचिव, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आप्त सचिव, राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् को भेजा गया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

केके पाठक का इस्तीफा : कहा जा रहा है कि दबाव में आकर केके पाठक ने इस्तीफा दिया है. बताते चलें कि केके पाठक 8 जनवरी से ही छुट्टी पर गए थे और 14 जनवरी तक छुट्टी पर थे. जिसके बाद छुट्टी का दिन 16 जनवरी तक आगे बढ़ गया. इसी बीच 9 जनवरी को केके पाठक ने सरकार को पत्र लिखते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से परित्याग करने की सूचना दे दी.

9 जनवरी को पहुंचे थे दफ्तर : केके पाठक के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से परित्याग करने का लेटर गुरुवार को अचानक दोपहर में वायरल होने लगा. विभागीय सूत्रों ने जानकारी दी की केके पाठक कुछ कारणों से इन दिनों नाराज चल रहे थे. इसी बीच छुट्टी पर जाने के बावजूद 9 जनवरी को अपने दफ्तर भी पहुंचे जहां उन्होंने पद से परित्याग करने की बातें कही थी. यह लेटर उसी दिन का है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

आखिर इस्तीफा देने के पीछे वजह क्या? : आधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रथम चरण के शिक्षक अभ्यार्थियों का दोबारा थंब इंप्रेशन का मिलान हो रहा है. इसमें कई फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं. ऐसे में शिक्षा माफिया इससे काफी नाराज चल रहे थे. इसके अलावा स्कूलों में शिक्षा के सुधार को लेकर जो उन्होंने फैसले लिए और शिक्षकों को विद्यालय में रहने और बच्चों को पढ़ने के लिए बाध्य किया इससे भी शिक्षा माफिया नाराज चल रहे थे. इन सबके अलावा शिक्षा विभाग के मंत्री और केके पाठक के बीच ट्यूनिंग बेहतर नहीं बन रही थी. यही सब तमाम कारण रहे हैं जिसके कारण केके पाठक ने अपने पद से परित्याग किया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

ये भी पढ़ें :-

केके पाठक ने दिया शिक्षा विभाग से इस्तीफा, खुद ही पद छोड़ा

10 साल का बच्चा बना KK पाठक का फैन, तारीफ में लिख डाले कई गीत, तबले की थाप पर करता है गुणगान

छुट्टी पर गए केके पाठक, 13 जनवरी के शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में नहीं होंगे शामिल

Last Updated : Jan 11, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.