पटना: सम्मान ग्रहण समारोह में कुश्ती खिलाड़ी केके यादव को बिहार केसरी सम्मान से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें नेशनल में सिल्वर पदक जीतने पर दिया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह ओलंपिक में पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. केके यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कई बार बिहार केसरी का सम्मान मिल चुका है.
बिहार सरकार की सराहना
केके यादव ने कहा कि बिहार में खेलों के प्रति रुझान पहले की तुलना में ज्यादा दिख रहा है. इसमें सरकार का काफी सहयोग भी रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर खिलाड़ियों को सम्मानित करती है, इससे उनका मनोबल बढ़ता है. वहीं, उन्होंने कहा कि कुश्ती फेडरेशन भी बिहार में मजबूत हुई है, जिससे पहले से ज्यादा मेडल आ रहे हैं.
ओलंपिक में मेडल लाने की उम्मीद
केके यादव ने बताया कि वह टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह इंडिया कैब में है. जहां कोच की देखरेख में वह अभी हरियाणा में प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रैक्टिस अच्छी चल रही है और वह ओलंपिक में पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.