पटना: जिले के धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत के रसुलपुर गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा की ओर से किया गया था. जहां किसानों के बीच मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत के रसुलपुर गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 25 किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
यह भी पढ़ें - पटना: 26 मार्च से होगा JDU के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण, RCP सिंह करेंगे उद्घाटन
किसान पाठशाला में अलग-अलग सत्रों में मशरूम उत्पादन के बारे में बताया गया. साथ ही विभागीय स्तर से प्रशिक्षित किसानों के बीच मशरूम का बीज सहित कीट दवाई स्प्रे मशीन आदि का भी बारे में जानकारी दी गई.
किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
किसान पाठशाला का आयोजन स्थानीय किसान नागेंद्र प्रसाद के संचालन में आयोजित की गई. प्रशिक्षण के प्रथम दिन किसान पाठशाला में उपस्थित किसानों को मशरूम की महत्ता, उपयोगिता, स्वास्थ्य, लाभ और उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही मशरूम का उत्पादन कर आत्मनिर्भर और जीविकोपार्जन के साथ-साथ व्यापार करने के तरीके पर भी प्रकाश डाला गया.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: DM की अध्यक्षता में आपदा को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
'मशरूम उत्पादन छोटे और भूमिहीन किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है. मशरूम में उपस्थित तत्व कई प्रकार के रोगों से छुटकारा दिलाती हैं. मशरूम में इंसुलिन, विटामिन बी जैसे विभिन्न प्रकार के तत्व सहित प्रोटीन का अच्छा स्रोत होने के कारण डायबिटीज, एसिडिटी, रक्तचाप आदि रोगों में काफी लाभकारी होता है. इसका उत्पादन कर अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है.'- राजेश कुमार, कृषि पदाधिकारी