पटना(मसौढ़ी): पंचायती राज दिवस के मौके पर मसौढ़ी अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के सैकडों पंचायतों में विशेष ग्राम शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी पंचायतों के मुखिया ने ग्राम सभा आयोजित(Gram Sabha in Masaurhi) की. जिसमें किसानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना से जोड़ने के लिए आवेदन लिए गए. इसके अलावा किसान क्रेडिट महाअभियान की शुरुआत(Kisan Credit Campaign Started) की गई है, जो 24 अप्रैल से 1 मई तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: मसौढ़ी: दौलतपुर पंचायत में नीरा उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन, मिलेगा गरीबों को रोजगार का जरिया
फसल बीमा पाठशाला अभियान: पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में फसल बीमा पाठशाला अभियान की भी शुरुआत की गई है. यह अभियान 25 अप्रैल से शुरू होकर 1 मई तक चलेगा. जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के तत्वाधान में चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देना हैं. खासतौर पर किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कृषि और पशुपालन से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया गया है.
योजनाओं की जानकारी दी गई: ग्राम शिविर में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के क्रियान्वयन और तौर तरीकों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही वैसे किसान जो अब तक इन योजनाओं से नहीं जुड़े है, उनसे योजनाओं से जोड़ने के लिए आवेदन लिए गए. बता दें कि सरकारी आदेशानुसार सभी पंचायतों में विशेष ग्राम शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान शिविर में विशेष रूप से कृषि विभाग के कृषि समन्वयक बैंककर्मी, पंचायत समिति सचिव और मुखिया के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: मुंगेर में महिलाएं किसानी से लिख रहीं नई इबारत, 'आत्मा' से जुड़कर बनी आत्मनिर्भर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP