ETV Bharat / state

पटनाः नेशनल फिल्म अवार्ड जीतने के बाद बोले बच्चे- अगली बार बनाएंगे सबसे बेहतर फिल्म - Child artist Amit

10वें नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पटना किलकारी के 4 बच्चों की 6 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था. जिनमें दो फिल्मों को रेनबो कैटेगरी में अवार्ड मिला है.

पटना
किलकारी के बच्चे
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 2:10 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:17 PM IST

पटनाः फिल्म जगत में धमाल मचाने के बाद पटना किलकारी के बच्चे अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी काफी बेहतर काम कर रहे हैं. हाल ही में हुए 10वें नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में बिहार की दो फिल्मों को रेनबो कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है. दोनों ही फिल्में किलकारी के बच्चों द्वारा बनाई गई हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में नेशनल अवार्ड जीतने वाली हेमा कुमारी ने बताया कि फिल्म के लिए तो बहुत बार कार्य किया है. लेकिन फिल्म निर्माण पहली बार किया था. उम्मीद नहीं थी कि फिल्म नॉमिनेट भी होगी. लेकिन फिल्म नॉमिनेट हुई और अवार्ड भी मिला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'हमारी फिल्म की कंटेंट बेहतर था'
वहीं, अमित ने बताया कि पहली बार फिल्म निर्माण का कार्य किया और अंतिम समय में फिल्म को सबमिट किया. कभी उम्मीद नहीं थी कि अवार्ड मिलेगा. लेकिन कहते हैं ना कि कंटेंट बोलता है. हमारी फिल्म की कंटेंट बेहतर था इसलिए बिहार की दो फिल्मों को अवार्ड मिला है. सभी लोग खुश हैं. आगे इससे बेहतर कार्य करेंगे, ताकि इससे भी अच्छी फिल्म बना सकें.

किलकारी संस्था
किलकारी संस्था

6 फिल्मों को किया गया था नॉमिनेट
बता दें कि 10वें नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किलकारी के 4 बच्चों की 6 फिल्म को नॉमिनेट किया गया था. स्क्रीनिंग के बाद हेमा कुमारी की बनाई गई फिल्म 'Don't Shy With Red Spot' और अमित की बनाई गई फिल्म 'Smog See Anyone' को रेनबो कैटेगरी में अवार्ड मिला है.

पटनाः फिल्म जगत में धमाल मचाने के बाद पटना किलकारी के बच्चे अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी काफी बेहतर काम कर रहे हैं. हाल ही में हुए 10वें नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में बिहार की दो फिल्मों को रेनबो कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है. दोनों ही फिल्में किलकारी के बच्चों द्वारा बनाई गई हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में नेशनल अवार्ड जीतने वाली हेमा कुमारी ने बताया कि फिल्म के लिए तो बहुत बार कार्य किया है. लेकिन फिल्म निर्माण पहली बार किया था. उम्मीद नहीं थी कि फिल्म नॉमिनेट भी होगी. लेकिन फिल्म नॉमिनेट हुई और अवार्ड भी मिला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'हमारी फिल्म की कंटेंट बेहतर था'
वहीं, अमित ने बताया कि पहली बार फिल्म निर्माण का कार्य किया और अंतिम समय में फिल्म को सबमिट किया. कभी उम्मीद नहीं थी कि अवार्ड मिलेगा. लेकिन कहते हैं ना कि कंटेंट बोलता है. हमारी फिल्म की कंटेंट बेहतर था इसलिए बिहार की दो फिल्मों को अवार्ड मिला है. सभी लोग खुश हैं. आगे इससे बेहतर कार्य करेंगे, ताकि इससे भी अच्छी फिल्म बना सकें.

किलकारी संस्था
किलकारी संस्था

6 फिल्मों को किया गया था नॉमिनेट
बता दें कि 10वें नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किलकारी के 4 बच्चों की 6 फिल्म को नॉमिनेट किया गया था. स्क्रीनिंग के बाद हेमा कुमारी की बनाई गई फिल्म 'Don't Shy With Red Spot' और अमित की बनाई गई फिल्म 'Smog See Anyone' को रेनबो कैटेगरी में अवार्ड मिला है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.