ETV Bharat / state

दानापुर का अपहृत युवक बेगूसराय से बरामद, महिला समेत 5 गिरफ्तार - दानापुर के तकियापर से अपहृत युवक बरामद

दानापुर के तकियापर से अपहृत युवक को बेगूसराय के सायोनारा नाम के होटल से पुलिस ने छापेमारी कर बरामद कर लिया है.Kidnapped youth from Danapur recovered. अपहृत युवक नवनीत को सकुशल बरामद करने से साथ ही पुलिस ने एक महिला और चार अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. अपहृत युवक नवनीत के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का भी मामला सामने आया है.

दानापुर का अपहृत युवक बेगूसराय से बरामद, महिला समेत 5 गिरफ्तार
दानापुर का अपहृत युवक बेगूसराय से बरामद, महिला समेत 5 गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:24 PM IST

पटना : दानापुर में पिछले 29 अगस्त को तकियापर से अपह्त डॉक्टर के बेटे को पुलिस ने बेगूसराय से बरामद (Kidnapped youth recovered from Begusarai) कर एक महिला समेत पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपहर्ता बकाया 29 लाख रूपये वसूली को लेकर युवक का अपहरण किया था और उसे बेगुसराय के होटल सायोनारा में बंधक बनाकर रखे हुए थे. अपहृत युवक के साथ मारपीट करने के अलावा उसे अप्राकृतिक यौनचार कर प्रताड़ित भी किया जा रहा था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरण के सूत्रधार मनीषा देवी के साथ संजय सिंह, रजनीश उर्फ अभिषेक , राकेश कुमार व अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :- Patna Crime News: अपहरण मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दानापुर से फल व्यापारी को किया गिरफ्तार, ट्रक बरामद

29 अगस्त की शाम घर से किया था अगवा : थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि थाने के तकियापर स्थित शिव मंदिर के पास के निवासी कृष्ण चंद्र प्रकाश के 25 वर्षीय पुत्र नवनीत प्रकाश को पिछले 29 अगस्त की शाम दो बदमाशों ने जबरन घर से अगवा कर लिया था. अपह्त की बहन सुकन्या प्रकाश ने स्थानीय थाने में 30 अगस्त को मामला दर्ज करते हुए रजनीश उर्फ अभिषेक, संजय, रवि व रौनक पर जबरन भाई को अगवा कर लेने का आरोप लगाया था. थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एएसआई धीरेंद्र यादव, सिपाही सुधांशु कुमार , कनिष्क कुमार , घनश्याम कुमार व राहुल कुमार राय की टीम गठित कर अपह्त युवक की बरामदगी व अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.

बेगूसराय के होटल सायोनारा में हुई छापेमारी : उन्होंने बताया कि अनुसंधान व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पाटलिपुत्र थाने के गोसाई टोला आरडी होटल गली में छापेमारी कर संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार संजय की निशानदेही पर टीम ने हथियादह थाना प्रभारी राकेश कुमार के साथ बेगूसराय स्थित होटल सायोनारा में छापेमारी की गई और दरभंगा जिले के आनंदपुर थाने के गोरापट्टी निवासी रोशन कुमार, बेगूसराय के बलिया मनसेरपुर के अभिनंदन कुमार, बेगूसराय के तेल्हाड़ा थाने के अयोध्या बाड़ी निवासी हिमांशु कुमर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया और अपह्त नवनीत को सकुशल बरामद कर लिया गया.

अहपरण कांड की मुख्य आरोपी मनीषा भी गिरफ्तार : अहपरण कांड की मुख्य आरोपी मनीषा कुमारी को भी गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण की मुख्य वजह एक महिला की फर्जी कंपनी में रुपये दुगाने करने के नाम पर अपहृत युवक के पिता का मध्यस्थ बनना सामने आया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दानापुर की रहने वाली मनीषा कुमारी राज डायमंड नामक कंपनी चलाती थी. जिसमें कई लोगों से लाखों रूपये लेकर उसे रुपये दुगना करने का झांसा देती थी. अपहृत युवक के पिता डा. कृष्ण चन्द्र प्रकाश ने अभियुक्तों के बीच बिचौलिया बन महिला को करीब 24 लाख रुपये दिलवाए. महिला ने 15 लाख रूपये लौटा दिए, पर बाकी रूपये के लिए आनाकानी करने लगी.

29 लाख रुपये लेने के लिए करते थे डॉक्टर को परेशान : अभियुक्त सूद समेत 29 लाख रुपये बताकर महिला से दिलवाने के लिए डॉक्टर को परेशान करने लगे. रूपये नहीं मिलता देख इन आरोपियों ने डॉक्टर के बेटे नवनीत प्रकाश का अपहरण कर रूपये की मांग करने लगे. पुलिस ने अपने तकनीकी अनुसंधान में वारदात में संलिप्त सबसे पहले जमीन कारोबारी का काम कर रहे पाटलीपुत्र से संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार की. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि युवक को बेगूसराय के सायोनारा नामक होटल में रखा गया है. पुलिस ने छापेमारी कर अपह्त नवनीत को बरामद रोशन कुमार, अभिनंदन कुमार, अभिषेक उर्फ रजनीश व फर्जी तरीके से कंपनी चलाने वाली आरोपित महिला शास्त्रीनगर निवासी गणेश राय की पत्नी मनीषा कुमारी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें :- पटना: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अगवा युवक को किया बरामद, तीन गिरफ्तार

'' अभियुक्तों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार मनीषा कुमारी के पास से कई बैंक के पासबुक, 11 एटीएम कार्ड व चेक बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपहृत युवक के साथ कुछ अभियुक्तों ने मारपीट करने के साथ अप्राकृतिक व ओरल यौनाचार कर प्रताड़ित किया था. पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- -कामेश्वर प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी, दानापुर

पटना : दानापुर में पिछले 29 अगस्त को तकियापर से अपह्त डॉक्टर के बेटे को पुलिस ने बेगूसराय से बरामद (Kidnapped youth recovered from Begusarai) कर एक महिला समेत पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपहर्ता बकाया 29 लाख रूपये वसूली को लेकर युवक का अपहरण किया था और उसे बेगुसराय के होटल सायोनारा में बंधक बनाकर रखे हुए थे. अपहृत युवक के साथ मारपीट करने के अलावा उसे अप्राकृतिक यौनचार कर प्रताड़ित भी किया जा रहा था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरण के सूत्रधार मनीषा देवी के साथ संजय सिंह, रजनीश उर्फ अभिषेक , राकेश कुमार व अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :- Patna Crime News: अपहरण मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दानापुर से फल व्यापारी को किया गिरफ्तार, ट्रक बरामद

29 अगस्त की शाम घर से किया था अगवा : थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि थाने के तकियापर स्थित शिव मंदिर के पास के निवासी कृष्ण चंद्र प्रकाश के 25 वर्षीय पुत्र नवनीत प्रकाश को पिछले 29 अगस्त की शाम दो बदमाशों ने जबरन घर से अगवा कर लिया था. अपह्त की बहन सुकन्या प्रकाश ने स्थानीय थाने में 30 अगस्त को मामला दर्ज करते हुए रजनीश उर्फ अभिषेक, संजय, रवि व रौनक पर जबरन भाई को अगवा कर लेने का आरोप लगाया था. थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एएसआई धीरेंद्र यादव, सिपाही सुधांशु कुमार , कनिष्क कुमार , घनश्याम कुमार व राहुल कुमार राय की टीम गठित कर अपह्त युवक की बरामदगी व अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.

बेगूसराय के होटल सायोनारा में हुई छापेमारी : उन्होंने बताया कि अनुसंधान व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पाटलिपुत्र थाने के गोसाई टोला आरडी होटल गली में छापेमारी कर संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार संजय की निशानदेही पर टीम ने हथियादह थाना प्रभारी राकेश कुमार के साथ बेगूसराय स्थित होटल सायोनारा में छापेमारी की गई और दरभंगा जिले के आनंदपुर थाने के गोरापट्टी निवासी रोशन कुमार, बेगूसराय के बलिया मनसेरपुर के अभिनंदन कुमार, बेगूसराय के तेल्हाड़ा थाने के अयोध्या बाड़ी निवासी हिमांशु कुमर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया और अपह्त नवनीत को सकुशल बरामद कर लिया गया.

अहपरण कांड की मुख्य आरोपी मनीषा भी गिरफ्तार : अहपरण कांड की मुख्य आरोपी मनीषा कुमारी को भी गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण की मुख्य वजह एक महिला की फर्जी कंपनी में रुपये दुगाने करने के नाम पर अपहृत युवक के पिता का मध्यस्थ बनना सामने आया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दानापुर की रहने वाली मनीषा कुमारी राज डायमंड नामक कंपनी चलाती थी. जिसमें कई लोगों से लाखों रूपये लेकर उसे रुपये दुगना करने का झांसा देती थी. अपहृत युवक के पिता डा. कृष्ण चन्द्र प्रकाश ने अभियुक्तों के बीच बिचौलिया बन महिला को करीब 24 लाख रुपये दिलवाए. महिला ने 15 लाख रूपये लौटा दिए, पर बाकी रूपये के लिए आनाकानी करने लगी.

29 लाख रुपये लेने के लिए करते थे डॉक्टर को परेशान : अभियुक्त सूद समेत 29 लाख रुपये बताकर महिला से दिलवाने के लिए डॉक्टर को परेशान करने लगे. रूपये नहीं मिलता देख इन आरोपियों ने डॉक्टर के बेटे नवनीत प्रकाश का अपहरण कर रूपये की मांग करने लगे. पुलिस ने अपने तकनीकी अनुसंधान में वारदात में संलिप्त सबसे पहले जमीन कारोबारी का काम कर रहे पाटलीपुत्र से संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार की. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि युवक को बेगूसराय के सायोनारा नामक होटल में रखा गया है. पुलिस ने छापेमारी कर अपह्त नवनीत को बरामद रोशन कुमार, अभिनंदन कुमार, अभिषेक उर्फ रजनीश व फर्जी तरीके से कंपनी चलाने वाली आरोपित महिला शास्त्रीनगर निवासी गणेश राय की पत्नी मनीषा कुमारी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें :- पटना: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अगवा युवक को किया बरामद, तीन गिरफ्तार

'' अभियुक्तों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार मनीषा कुमारी के पास से कई बैंक के पासबुक, 11 एटीएम कार्ड व चेक बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपहृत युवक के साथ कुछ अभियुक्तों ने मारपीट करने के साथ अप्राकृतिक व ओरल यौनाचार कर प्रताड़ित किया था. पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- -कामेश्वर प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी, दानापुर

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.