देवघर/पटना: झारखंड में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. दो चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी लगातार मेहनत कर रहे हैं. प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशी अब सेलिब्रिटी को मैदान में उतारने लगे हैं.
मंगलवार को जरमुंडी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजयानंद झा के समर्थन में भोजपुरी के गीतकार खेसारी लाल ने रोड शो किया. खेसारी लाल के साथ संजयानंद झा जीप में सवार होकर जनता की भारी भीड़ को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. वहीं, खेसारी लाल ने जनता से वोट की अपील भी की.
ये भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में CPI और कांग्रेस का प्रदर्शन, जलाई बिल की प्रतियां
बहरहाल, स्टार प्रचारक के रूप में देवघर पहुंचे खेसारी लाल ने बीएसपी के पक्ष में गाना नून रोटी खाएंगे बीएसपी को जिताएंगे गाया. इस मौके पर खेसारी ने कहा कि संजयानंद झा नेता के रूप में नहीं बेटा के रूप में काम करेंगे.