ETV Bharat / state

बिहारी हर जगह मजबूर है, घर में भी और बाहर भी.. पटना में पुलिस लाठीचार्ज पर खेसारी का ट्वीट - Khesari Lal Yadav

बिहार के पटना में छात्रों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ Bhojpuri Actor khesari Lal Yadav ने ट्वीट कर अपने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बिहारी हर जगह मजबूर है. घर में भी और बाहर भी.

khesari Lal yadav
khesari Lal yadav
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 8:04 AM IST

पटनाः बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (Demand For 7th Phase Teacher Recruitment In Bihar) को लेकर पटना में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस बर्बरता को लेकर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने ट्वीट (khesari Lal yadav tweet) किया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि बिहार हर जगह मजबूर है, घर में भी बाहर भी. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि आखिर कब तक बिहारियों के साथ ऐसा होता रहेगा और इसका जवाब कौन देगा.

ये भी पढ़ेंः पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल ने अपने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- "बिहारी हर जगह मजबूर है… घर में भी, बाहर भी! आख़िर कब तक? जवाब कौन देगा?" इसके साथ उन्होंने उस तस्वीर को भी पोस्ट किया है, जिसमें एक छात्र जमीन में पड़ा है और पुलिस उस पर लाठीचार्ज कर रही है.

  • बिहारी हर जगह मजबूर है… घर में भी, बाहर भी! आख़िर कब तक? जवाब कौन देगा? pic.twitter.com/6sniLdeVCi

    — Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है पूरा मामलाः दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Recruitment) को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम के के सिंह ने लाठी से इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. हालांकि लाठीचार्ज के दौरान उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपशब्द कह रहा था और नियोजन की मांग कर रहा था. यही देख एडीएम साहब को गुस्सा आया और मीडिया के कैमरा के सामने ही उन्होंने छात्र को इतना पीटा की छात्र बेहोश हो गया.

एडीएम के खिलाफ जांच के आदेशः इस घटना के बाद बिहार के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. इसे लेकर फेसबुक और ट्वीटर पर भी लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है. हालांकि इस मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था. मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के बाद पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना में मंगलवार से अगले 3 दिनों 23 से 25 अगस्त तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, शिक्षा मंत्री की अपील.. थोड़ा वक्त दें


पटनाः बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (Demand For 7th Phase Teacher Recruitment In Bihar) को लेकर पटना में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस बर्बरता को लेकर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने ट्वीट (khesari Lal yadav tweet) किया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि बिहार हर जगह मजबूर है, घर में भी बाहर भी. उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि आखिर कब तक बिहारियों के साथ ऐसा होता रहेगा और इसका जवाब कौन देगा.

ये भी पढ़ेंः पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल ने अपने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- "बिहारी हर जगह मजबूर है… घर में भी, बाहर भी! आख़िर कब तक? जवाब कौन देगा?" इसके साथ उन्होंने उस तस्वीर को भी पोस्ट किया है, जिसमें एक छात्र जमीन में पड़ा है और पुलिस उस पर लाठीचार्ज कर रही है.

  • बिहारी हर जगह मजबूर है… घर में भी, बाहर भी! आख़िर कब तक? जवाब कौन देगा? pic.twitter.com/6sniLdeVCi

    — Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है पूरा मामलाः दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (7th Phase Teacher Recruitment) को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लॉ एंड आर्डर एडीएम के के सिंह ने लाठी से इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी. हालांकि लाठीचार्ज के दौरान उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपशब्द कह रहा था और नियोजन की मांग कर रहा था. यही देख एडीएम साहब को गुस्सा आया और मीडिया के कैमरा के सामने ही उन्होंने छात्र को इतना पीटा की छात्र बेहोश हो गया.

एडीएम के खिलाफ जांच के आदेशः इस घटना के बाद बिहार के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. इसे लेकर फेसबुक और ट्वीटर पर भी लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है. हालांकि इस मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था. मामले को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के बाद पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना में मंगलवार से अगले 3 दिनों 23 से 25 अगस्त तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है.

ये भी पढ़ें- शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, शिक्षा मंत्री की अपील.. थोड़ा वक्त दें


Last Updated : Aug 23, 2022, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.