ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की मुहिम को मिला खेसारी का साथ, कहा- मैं हर संभव मदद में जुटा हूं, आप सबों से भी हाथ जोड़कर... - खेसारी लाल का ट्वीट

'अयांश एक ऐसी दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है, जिससे लड़ पाना किसी एक परिवार के बस की बात नहीं है. आगे आइये और इस मासूम की मदद कीजिये.' खेसारी लाल यादव ने यह ट्वीट किया. ट्वीट में लोगों से आगे आने की अपील की. बता दें कि ईटीवी भारत की खबर पर उन्होंने संज्ञान लिया है.

अयांश को खेसारी का मदद
अयांश को खेसारी का मदद
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:31 AM IST

पटना: ईटीवी भारत की मुहिम का असर दिखने लगा है. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भी इस मुहिम को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा है कि मैं तो हर संभव मदद करूंगा, आप सभी से भी निवेदन है कि इसके लिए हाथ बढ़ाएं.

यह भी पढ़ें- अयांश को बचाना है: दुर्लभ बीमारी का दर्द झेल रहा मासूम, 16 करोड़ के एक इंजेक्शन से बचेगी जान

ईटीवी भारत की खबर को ट्वीट कर खेसारी ने लिखा, 'ये अयांश है, जो एक ऐसी बीमारी से ग्रसित है. जिससे लड़ पाना इस मासूम के लिए एक कड़ी चुनौती है. इनके बीमारी का इलाज एक ऐसे इंजेक्शन में कैद है, जिसे खरीद पाना किसी भी परिवार के लिए अकेले के बस की बात नहीं.'

  • ये अयांश है, जो एक ऐसी बीमारी से ग्रसित है जिससे लड़ पाना इस मासूम के लिए एक कड़ी चुनौती है। इनके बीमारी का ईलाज एक ऐसे इंजेक्शन में कैद है, जिसे खरीद पाना किसी भी परिवार के लिए अकेले के बस की बात नहीं। (1/2) pic.twitter.com/HTBb4BB9Mr

    — Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेसारी ने एक और ट्वीट किया, 'मैं भी एक पिता होने के नाते उन माता-पिता के दर्द को महसूस कर सकता हूं, जिनका दिल उनके बच्चों के लिए धड़कता है. मैं अपनी ओर से हर संभव मदद में जुटा हूं और आप सबों से भी हाथ जोड़कर निवेदन है, आगे आइये और इस मासूम को अपना साथ दीजिये. अयांश को आपका इंतजार है.'

  • मैं भी एक पिता होने के नाते उन माता पिता के दर्द को महसूस कर सकता हूँ, जिनका दिल उनके बच्चों के लिए धड़कता है।मैं अपनी ओर से हर संभव मदद में जुटा हूँ और आप सबों से भी हाथ जोड़कर निवेदन है, आगे आइये और इस मासूम को अपना साथ दीजिये।
    अयांश को आपका इंतजार है। 🙏(2/2)#जीवन_मांगे_अयांश

    — Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- मजबूर दादी का शौचालय बना ठिकाना, टॉयलेट में जलता है चूल्हा, भीख मांगकर पोती को खिलातीं हैं खाना

राजधानी पटना के रूपसपुर (Rupaspur) इलाके में रहने वाले आलोक सिंह और नेहा सिंह के 10 महीने के बेटे अयांश को एक दुर्लभ बीमारी है. जिसका नाम है स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (Spinal Muscular Atrophy). एसएमए (SMA) एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) है. इसके इलाज के लिए जो इंजेक्शन चाहिए होती है, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए (Injection worth rupees 16 crores) है. इस बीमारी में बच्चे के शरीर का अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है.

मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो इस बीमारी के लक्षण के साथ जन्म लेने वाले बच्चे अधिक से अधिक 2 साल तक जिंदा रह पाते हैं. फिर भी इसका अगर ठीक ढंग से ट्रीटमेंट हो जाए, तो बच्चे को नया जीवन मिल सकता है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि शुक्रवार को अयांश का मुद्दा विधानसभा में भी उठा. शून्यकाल में बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया ने अयांस की बीमारी का मामला उठाया और सरकार से संज्ञान लेने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें- बीच सफर में मां ने तोड़ा दम, तीन साल की मासूम को नहीं है घर का पता

पटना: ईटीवी भारत की मुहिम का असर दिखने लगा है. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भी इस मुहिम को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा है कि मैं तो हर संभव मदद करूंगा, आप सभी से भी निवेदन है कि इसके लिए हाथ बढ़ाएं.

यह भी पढ़ें- अयांश को बचाना है: दुर्लभ बीमारी का दर्द झेल रहा मासूम, 16 करोड़ के एक इंजेक्शन से बचेगी जान

ईटीवी भारत की खबर को ट्वीट कर खेसारी ने लिखा, 'ये अयांश है, जो एक ऐसी बीमारी से ग्रसित है. जिससे लड़ पाना इस मासूम के लिए एक कड़ी चुनौती है. इनके बीमारी का इलाज एक ऐसे इंजेक्शन में कैद है, जिसे खरीद पाना किसी भी परिवार के लिए अकेले के बस की बात नहीं.'

  • ये अयांश है, जो एक ऐसी बीमारी से ग्रसित है जिससे लड़ पाना इस मासूम के लिए एक कड़ी चुनौती है। इनके बीमारी का ईलाज एक ऐसे इंजेक्शन में कैद है, जिसे खरीद पाना किसी भी परिवार के लिए अकेले के बस की बात नहीं। (1/2) pic.twitter.com/HTBb4BB9Mr

    — Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेसारी ने एक और ट्वीट किया, 'मैं भी एक पिता होने के नाते उन माता-पिता के दर्द को महसूस कर सकता हूं, जिनका दिल उनके बच्चों के लिए धड़कता है. मैं अपनी ओर से हर संभव मदद में जुटा हूं और आप सबों से भी हाथ जोड़कर निवेदन है, आगे आइये और इस मासूम को अपना साथ दीजिये. अयांश को आपका इंतजार है.'

  • मैं भी एक पिता होने के नाते उन माता पिता के दर्द को महसूस कर सकता हूँ, जिनका दिल उनके बच्चों के लिए धड़कता है।मैं अपनी ओर से हर संभव मदद में जुटा हूँ और आप सबों से भी हाथ जोड़कर निवेदन है, आगे आइये और इस मासूम को अपना साथ दीजिये।
    अयांश को आपका इंतजार है। 🙏(2/2)#जीवन_मांगे_अयांश

    — Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- मजबूर दादी का शौचालय बना ठिकाना, टॉयलेट में जलता है चूल्हा, भीख मांगकर पोती को खिलातीं हैं खाना

राजधानी पटना के रूपसपुर (Rupaspur) इलाके में रहने वाले आलोक सिंह और नेहा सिंह के 10 महीने के बेटे अयांश को एक दुर्लभ बीमारी है. जिसका नाम है स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (Spinal Muscular Atrophy). एसएमए (SMA) एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) है. इसके इलाज के लिए जो इंजेक्शन चाहिए होती है, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए (Injection worth rupees 16 crores) है. इस बीमारी में बच्चे के शरीर का अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है.

मेडिकल एक्सपर्ट की मानें तो इस बीमारी के लक्षण के साथ जन्म लेने वाले बच्चे अधिक से अधिक 2 साल तक जिंदा रह पाते हैं. फिर भी इसका अगर ठीक ढंग से ट्रीटमेंट हो जाए, तो बच्चे को नया जीवन मिल सकता है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि शुक्रवार को अयांश का मुद्दा विधानसभा में भी उठा. शून्यकाल में बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया ने अयांस की बीमारी का मामला उठाया और सरकार से संज्ञान लेने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें- बीच सफर में मां ने तोड़ा दम, तीन साल की मासूम को नहीं है घर का पता

Last Updated : Jul 31, 2021, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.