पटनाः प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नही ले रहा है. खासकर बेली रोड का खाजपुरा एरिया इसका मुख्य गढ़ बना हुआ है. अभी तक इस क्षेत्र से 3 दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है. जिला प्रशासन इस इलाके को कंटेंमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह निगरानी कर रहा है और हर संदिग्धों की जांच कराई जा रही है.
बीएमपी कैंप में कोरोना
खाजपुरा क्षेत्र में ही बीएमपी कैंप भी अवस्थित है. अब संक्रमण का दौर बीएमपी कैंप तक पहुंच गया है. निश्चित तौर पर यह जिला प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है. इस क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इसके बावजूद इलाके में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है.
सकते में प्रशासन
अब देखना यह है कि खाजपुरा क्ष्रेत्र में बढ़ रहा संक्रमण कब रुकेगा. फिलहाल जो दौर इस क्षेत्र में चल रहा है उससे तो स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी सकते में है. क्योंकि संक्रमण के चेन का पता नहीं चल रहा है.